Go to see celebration of freedom by metro without spend a single rupee / जश्न-ए-आजादी के मौके पर मेट्रो से नहीं लगेगा एक भी रुपया

Swati
0
लाल किले पर जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम देखने के लिए दिल्ली मेट्रो यात्रियों को सुबह मुफ्त यात्रा का तोहफा दे रही है। फ्री राइड का तोहफा चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरने पर ही मान्य होगा।

हालांकि फ्री राइड से पहले यात्री को संबंधित स्टेशन पर एंट्री के दौरान कांप्लीमेंटरी कूपन लेना होगा, जोकि चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन में उतरने के दौरान दिखाना होगा। यह सुविधा सुबह 4:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक मिलेगी।

मेट्रो में फ्री राइड की सुविधा की घोषणा डीएमआरसी ने केंद्र सरकार के निर्देश पर शुक्रवार देर शाम जारी की है। वहीं, डीटीसी को भी बसों में फ्री यात्रा की सुविधा देनी थी, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से कोई घोषणा न करने के चलते संभव नहीं हो पाया।
लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते बसों के रूट डायवर्ट रहेंगे। इसके अलावा कई सड़कों पर ट्रैफिक बंद रहेगा। इसके चलते लोगों को सलाह दी जाती है कि यदि समारोह देखने नहीं जा रहे हैं तो फिर दोपहर 12 बजे के बाद ही घर से निकलें या रूट की स्थिति जानकर ही निकलें।

यदि लाल किले जाना है तो सुबह सवा छह बजे से पहले लाल किले तक पहुंच जाएं। क्योंकि उसके बाद रास्ते बंद कर दिए जाएंगे। हालांकि निमंत्रण पत्र के साथ फोटो पहचान पत्र अवश्य लेकर चलें।

मेट्रो से आ रहे हैं तो चांदनी चौक और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से पैदल समारोह स्थल तक पहुंचा जा सकता है। क्योंकि आईटीओ और प्रगति मैदान दूर पड़ेंगे। दूसरा इन स्टेशनों से कोई वाहन या रिक्शा भी नहीं मिलेगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)