All delhi colleges will have free wi-fi and 1 gb data / दिल्ली के हर सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में मिलेगा फ्री वाइ-फाइ

Swati
0
दिल्ली सरकार चुनाव के दौरान किए गए अपने एक बड़े वादे को पूरे करने में जुट गई है। दिल्ली सरकार का कहना है कि कुछ चुनिंदा जगहों पर फ्री वाइ-फाइ की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है।

केजरीवाल सरकार का कहना है कि वो अगले एक साल के अंदर दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में भी फ्री वाइ-फाइ की सुविधा दे देगी।

आम आदमी पार्टी के नेता, आशीष खेतान ने फिक्की फेडरेशन हाउस में बोलते हुए कहा कि पहले फेज में दिल्ली सरकार, सरकारी व प्राइवेट कॉलेज में एक साल के भीतर ही वाइ-फाइ की सुविधा देगी।

फिक्की फेडरेशन हाउस के 'वायरलेस ब्रॉडबैंड विजन फोरम' में बोलते हुए आशीष खेतान ने कहा कि योजना के दूसरे और तीसरे चरण में ग्रामीण क्षेत्रों और अनधिकृत कॉलोनियों में वाइ-फाइ की सुविधा दी जाएगी।

खेतान ने कहा कि सरकार की तरफ से दिए जा रहे फ्री वाइफाइ की न्यूनतम स्पीड 1 Mbps होगी और यूजर को एक माह तक 1 GB का डाउनलोड मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा।

खेतान ने बताया कि वाइ-फाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार कोई इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बनाएगी बल्कि वो कंपनियां जिन्हें ‌इसमें महारत हासिल है वही इसके लिए काम करेंगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)