2 afghanistan students arrested, was going pakistan / पाक जाने का रास्ता पूछ रहे 2 अफगानिस्तानी युवक ‌गिरफ्तार

Swati
0
टूरिस्ट वीजा लेकर अफगानिस्तान से भारत पहुंचे दो अफगानी युवकों को करनाल पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में ले लिया। दोनों युवक दिल्ली से करनाल पैदल आ रहे थे और उन्हें हिंदी भाषा का ज्ञान नहीं है।

मधुबन पहुंचकर पुलिस कर्मियों से पाकिस्तान का रास्ता पूछा था। पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ की। इस दौरान दोनों की पहचान अफगानिस्तान में पढ़ने वाले नाबालिग छात्रों के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि उनसे किसी ने रुपये छीन लिए थे।

ऐसे में अब वे पाकिस्तान के जरिए वापस अपने देश पहुंचने के लिए निकले हैं। पुलिस ने इस मामले की सूचना उच्चाधिकारियों के अलावा आईबी को भी दे दी है।

अफगानिस्तान में रहने वाले छात्र आमिर खान (19) और अमीरी मशोकुल्लाह (16) टूरिस्ट वीजा लेकर 12 अगस्त को दिल्ली पहुंचे थे। इन्होंने बताया कि उनके पास 23 हजार रुपये थे। दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से उतरने के बाद किसी ने उनसे रुपये छीन लिए।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)