Wife kills husband, who made her drink his urine / जबरन अपना पेशाब पिलाने वाले पति को पत्नी ने दी दर्दनाक मौत

Swati
0
दिल्ली के नेबसराय में हत्या का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस हत्या से भी ज्यादा इस हत्या का कारण चौंकाने वाला है।

नेबसराय में 28 साल की एक महिला ने अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। यह घटना बृहस्पतिवार रात की है।

पुलिस ने इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार इस महिला ने अपने पति की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसके पति ने उसे जबरन अपना पेशाब पिलाने की कोशिश की।

पुलिस के अनुसार आरोपी महिला का नाम ज्योशना है जो पति की हत्या करने के बाद अपने चार साल के बेटे के साथ भाग गई थी। ज्योशना लोगों के घरों में काम करके अपना पेट पालती है।

पुलिस के अनुसार लोगों को इस घटना के बारे में तब पता चला जब 36 वर्षीय रमेश नंद की लाश को उसके भाई ने उसके घर में पाया। संगम विहार में रहने वाला रमेश का भाई उससे मिलने आया था।

उसने तुरंत पुलिस को खबर की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि रमेश के गले में एक चुन्नी लिपटी है। रमेश की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार रमेश की पत्नी घर से फरार थी इसलिए शक की पहली सुई उसी पर उठी। रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार सुबह निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ज्योशना को गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में ज्योशना ने बताया कि उसकी लव मैरिज हुई थी और उसके 7 और 4 साल के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा ज्योशना के साथ ही रहता है वहीं छोटा बेटा इनके एक रिश्तेदार के साथ रहता है।

पुलिस के अनुसार ज्योशना ने ये भी बताया कि उसका पति रोज उसकी छड़ी और चिमटे से भी पिटाई करता था। इसके साथ ही ज्योशना का पति ज्योशना को उसका पेशाब पीने के लिए भी मजबूर करता था।

अपने पति के अत्याचारों से तंग आकर ज्योशना ने उसे सबक सिखाने की ठान ली थी। इसी कारण बृहस्पतिवार जब रमेश शराब के नशे में था तब ज्योशना ने अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी।

महिला के खिलाफ नेब सराय पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला भी दर्ज कर दिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक उसके बच्चे को एक रिश्तेदार को सौंप दिया गया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)