Teen Killed After Gang Rape By Her Cousin And His Friend At Chandinagar Baghpat /प्रेम प्रसंग के लिए ‌किया अपहरण, गैंगरेप और फिर मार डाला

Swati
0
बागपत जिले के चांदीनगर के रटौल गांव में बृहस्पतिवार को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक 12 वर्षीय बालिका का उसके ही चचेरे भाई ने दो दिन पूर्व अपने दोस्त के साथ मिलकर पहले अपहरण किया, फिर सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी।

शव को करीब तीन किलोमीटर दूर ईख के खेत में फेंक आए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर ईख के खेत से शव बरामद किया।

गांव निवासी मोहम्मद हमद की 12 वर्षीय पुत्री सारमीन 21 जुलाई की सुबह करीब आठ बजे पड़ोस में परचून की दुकान पर शैंपू लेने के लिए गई थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसे आसपास और रिश्तेदारी में काफी तलाश किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

बुधवार को खेकड़ा थाना में पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार देर रात शक के आधार पर परिवार के ही युवक साकिब से इस बारे में सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने सारी हकीकत उगल दी।

साकिब, सारमीन का रिश्ते में चचेरा भाई लगता है। साकिब ने बताया कि उसने अपने दोस्त इमरान के साथ मिलकर सारमीन की घर पर बुलाकर हत्या की है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने साकिब और इमरान को हिरासत में ले लिया और उनकी निशानदेही पर निरोजपुर एम्मा गांव के पास ईख के खेत से सड़ी, गली हालत में शव बरामद किया। परिजनों का आरोप है कि आरोपी साकिब और इमरान ने बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया। जबकि दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने एक-दूसरे पर बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया।

एसपी शरद सचान का कहना है कि दो दिन से लापता बच्ची सारमीन का शव ईख के खेत से बरामद हो गया है। शव साकिब और इमरान की निशानदेही पर मिला है। पूछताछ के दौरान उन्होंने बच्ची की हत्या करना स्वीकार किया है। बच्ची की हत्या कैसे की गई, दुष्कर्म हुआ या नहीं? इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा।

खेकड़ा पुलिस के मुताबिक आरोपी साकिब ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका मुरादनगर गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसका पता सारमीन को था। वह इसकी शिकायत उनके परिजनों से कर रही थी। उसे कई बार शिकायत करने से रोका भी था। लेकिन वह नहीं रुकी। इसी कारण उसने अपने दोस्त इमरान के साथ मिलकर उसकी फांसी लगाकर हत्या की।

खेकड़ा थाना प्रभारी सुबोध कुमार यादव का कहना है कि मृतका सारमीन के पिता मोहम्मद उमर की तहरीर पर आरोपी साकिब और इमरान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। तहरीर में रेप का जिक्र नहीं है।

एएसपी विद्या सागर मिश्र का कहना है कि सारमीन के शव का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की स्थिति स्पष्ट नहीं हुई। इसलिए बिसरा सुरक्षित किया गया है। उसे लैब भेजा जाएगा। किशोरी के साथ रेप किया गया है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए स्लाइड बनाई गई है। उसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)