Washington Teen Charged With Raping 7 Year Old / 13 साल के लड़के ने किया 7 साल की बच्‍ची का रेप

Swati
0
अमेरिका के पोर्ट टाउनसेंड इलाके में एक 13 साल के लड़के पर स्कूली बस में सात साल की बच्ची का बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

हफिंगटन पोस्ट के अनुसार, 13 वर्षीय किशोर चिमकम स्कूल की बस में सात साल की बच्ची पर तीन बार हमला किया और उसका बलात्कार किया। अमेरिका के एक दैनिक समाचार पत्र के हवाले से कहा गया है कि चिमकम माध्यमिक स्कूल के आरोपी लड़के की 15 जुलाई को स्‍थानीय अदालत में पेशी होनी है।

मामले में अदालत को जानकारी दी गई है कि जिस स्कूल बस में घटना को अंजाम दिया गया है उसमें आरोपी लड़का ओर पीड़ित बच्ची सितंबद 2014 से स्कूल जा रहे हैं।खबरों के अनुसार, बच्ची स्कूल से लौटकर जब घर पहुंची तब घटना के बारे में अपनी आंटी को बताया जिसके बाद उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया।

जब मामला कोर्ट में है तब तक के लिए स्कूल ने बच्‍चे बच्चे स्कूल से नाम काटकर उसे उसके घर वापस भेज दिया है।

स्कूल प्रशासन ने कहा है कि जब तक न्यायालय से मामले पर फैसला नहीं आ जाता तब तक छात्र को स्कूल में वापस नहीं लिया जाएगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)