Sex Racket Busted At Kalyanpur Police Station In Kanpur / यूपी के सपा नेता के घर सेक्स रैकेट, छह युवतियां गिरफ्तार

Swati
0
कानपुर पुलिस ने एक सपा नेता के किराए के घर में बड़े पैमाने पर चल रहे जिस्‍मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है

पुलिस ने थाना कल्याणपुर क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में स्थित घर में छापा मारकर नौ लड़कियों और संचालक समेत छह लड़कों को गिरफ्तार किया है।

पकड़ी गई लड़कियों में से तीन कानपुर की और छह लड़किया कोलकाता की हैं से बताई जहा रही हैं।

थाना कल्याणपुर की आवास विकास कॉलोनी में मौजूद सपा नेता के किराए के घर में सुबह-सुबह भारी पुलिस बल पहुंचने पर हड़कंप मच गया।

किराए का मकान लेकर जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले सपा के व्यापारी नेता दीपक गुप्ता अपने साथी धर्मेन्द्र चौरसिया साथ कोलकाता से छह लड़कियों को कॉन्ट्रेक्ट पर कानपुर लाया था।

कानपुर पुलिस ने एक सपा नेता के किराए के घर में बड़े पैमाने पर चल रहे जिस्‍मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)