टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने निवेश की स्पीड बढ़ाते अब ओला कैब की सवारी चुनी है। उन्होंने अब ऑनलाइन टैक्सी बुलाने की सेवा दे रही फर्म ओला में हिस्सेदारी खरीदी है।
ओला ने हालांकि यह खुलासा नहीं किया है कि टाटा ने कंपनी में कितना निवेश किया है। कंपनी ने कहा कि टाटा ने अपनी निजी क्षमता में निवेश किया है।
टाटा इससे पूर्व पिछले दो सालों में करीब 10 नई कंपनियों में निवेश कर उनके भविष्य को उज्जवल बता चुके हैं। जिनमें स्नैपडील, पेटीएम, अरबन लैडर और चीन की हैंडसेट विनिर्माता श्याओमी जैसी कंपनियां शामिल हैं।