The body of former President Kalam is being brought to Delhi / खुलेवाहन में ले जाया गया कलाम का पार्थिव शरीर

Swati
0
पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंच गया। दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष विमान के जरिए कलाम का पार्थिव शरीर यहां लाया गया।

तीनो सेनाओं के प्रमुख और रक्षा मंत्री इस मौके पर मौजूद थे जहां राजकीय सम्मान के साथ कलाम को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही तीनो सेनाओं की तरफ से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इसके साथ ही दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, और मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी पूर्व राष्ट्रपति को एयरपोर्ट पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

अब पूर्व राष्ट्रपति के पार्थिव शरीर को अब यहां से 100 राजाजी मार्ग उनके सरकारी आवास पर ले जाया जा रहा है। जहां से 4 बजे के बाद आम लोग अपने इस पूर्व राष्ट्रपति के अंतिम दर्शन कर सकेंगे।

आपको बात दें शिलांग के आईआईएम में लेक्चर के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका निधन हो गया। दिल्ली से डॉ अब्दुल कलाम का पार्थिव शरीर उनके गृहनगर रामेश्वरम ले जाया जाना है, जहां उसका अंतिम संस्कार होगा।

गुवाहटी से पूर्व राष्ट्रपति का पार्थिव शरीर विशेष विमान से दिल्ली लाया गया है। सात दिनों के राष्ट्रीय शोक के दौरान किसी भी मनोरंजन कार्यक्रम पर रोक लगी रहेगी। साथ ही पूरे देश में तिरंगा आधा झुका रहेगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)