Terror attack on bus and police station in gurdaspur punjab / पंजाब के गुरदासपुर में आतंकी हमला, पुलिसकर्मी समेत दो मरे

Swati
0
पंजाब से बड़ी खबर आ रही है। यहां गुरदासपुर के दीनानगर में संदिग्‍ध आंतकियों द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। हमले में अभी तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दस घायल हैं। 

वारदात आज सवेरे साढ़े 5 बजे की है। आतंकियों ने सबसे पहले पंजाब से जम्मू जा रही बस पर हमला किया। इसमें 4 यात्री घायल हुए। उसके बाद आतंकी फायरिंग करते हुए दीनानगर पुलिस स्टेशन में घुस गए। 

इस समय सेना और एनएसजी कमांडो मौके पर मौजूद हैं। पंजाब पुलिस बल मौके पर मौजूद है। बीएसएफ भी पहुंच चुकी है। पूरे पंजाब में और जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

हरियाणा पुलिस ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। अंबाला और कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात हो चुका है। चेकिंग जारी है। पंजाब में रेल यातायात रोक दिया गया है। स्कूल, कॉलेज बंद करा दिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि संदिग्‍ध आतंकी आर्मी की वर्दी में हैं और ऑल्टो में सवार होकर आए थे। आतंकियों की संख्या दो से तीन बताई जा रही है। पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की आशंका जताई जा रही है। 

इस समय मौके पर पंजाब पुलिस बल मौजूद है। थाने के बाहर पुलिस ने आतंकियों को घेरा हुआ है। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। आत‌ंकियों ने कुछ पुलिस वालों को बंदी बनाया हुआ है। आंतकी थाने के अंदर से ग्रेनेड से हमला कर रहे हैं।

पंजाब के डीजीपी मौके पर पहुंच रहे हैं। आतंकियों से निपटने के लिए सेना को बु‌ला लिया गया है। कमांडो दस्ता भी रवाना हो गया है। बता दें कि सेना में पंजाब पुलिस को पहले ही सूचना दे दी ‌थी कि पा‌किस्तान की तरफ से करीब 200 आतंकी घुसने की फिराक में हैं।

ताजा जानकरी के मुताबिक, प्रदेश भर में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने दीनानगर रेलवे स्टेशन पर 5 बम बरामद किए हैं। ये बम परमांनद रेलवे स्टेशन पर पुलिया के ऊपर मिले। 

इसके चलते रेलवे ट्रैक को बंद कर दिया गया है। ट्रेन रोक दी गई है। बम निरोधक स्कवायड मौके पर पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि इन्हीं आतंकियों ने बड़ा हमला करने के लिए ये बम प्लांट किए थे। पंजाब भर में नाकाबंदी कर दी गई है। यातायात रोक दिया गया है। प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)