Student was making the video Cliping on bathing girl / छात्रा की नहाते हुए वीडियो बना रहा था स्टूडेंट

Swati
0
क्षिण जिले की वसंत विहार पुलिस ने नहाते हुए छात्रा की वीडियो बनाते हुए एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी छात्र एमटेक कर रहा था और आईआईटी की कोचिंग कर रहा है।

पुलिस ने छात्र का मोबाइल जब्त कर लिया है और उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा रहा है। छात्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों केअनुसार ये घटना पांच जुलाई की है।

वसंत विहार इलाके में गर्ल्स व ब्वॉयज के हॉस्टल आसपास हैं। दोनों हॉस्टल के बीच छोटा वेंटीलेटर है। आरोपी छात्र इस जगह से बाथरूम में नहा रही छात्रा की वीडियो बना रहा था।

इस दौरान छात्र के मोबाइल का फ्लैश ऑन हो गया तो लाइट बाथरूम में गई। ये देखकर छात्रा ने शोर मचा दिया। छात्रा ने मौके पर एकत्रित होकर छात्र को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

वसंत विहार थाना पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्जकर आरोपी छात्र संतोष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पीड़ित छात्र भी आईआईटी की तैयारी कर रही है और उसके लिए कोचिंग ले रही है।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले लाजपत नगर इलाके में भी एक शोरूम में मोबाइल से युवती की वीडियो बनाने का मामला सामने आया था।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)