South Africa ready to host IPL again / आईपीएल टूर्नामेंट लपकने को साउथ अफ्रीका फिर तैयार

Swati
0
आईपीएल को लेकर देश में चल रहे ड्रामे पर दक्षिण अफ्रीका बारीक नजर रख रहा है। 2009 में आईपीएल की मेजबानी कर चुका दक्षिण अफ्रीका मौका मिलते ही आईपीएल के अगले सीजन को लपकने के लिए तैयार है।

बुधवार को शहर में हुए एक समारोह में पहुंची साउथ अफ्रीकन टूरिज्म की कंट्री मैनेजर हानेली स्लैबर ने अमर उजाला के साथ बातचीत में ऐसे किसी भी मौके को तुरंत लपकने को लेकर तैयारियों को साझा किया।

एक प्रमोशनल टूर पर पहुंची स्लैबर ने बताया कि आईपीएल की मेजबानी के बाद देश का टूरज्मि बहुत तेजी से बढ़ा। उसके बाद फुटबाल वर्ल्ड कप से उसमें बूम आया। ऐसे में भला कौन सा देश नहीं चाहेगा कि उसे ऐसे मौके फिर मिलें।

आईपीएल को लेकर देश में चल रहे हंगामे को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उच्चस्तर पर इस पर नजर रखी जा रही है। अगर कभी दोबारा होस्ट करने का ऑफर आया तो हम शायद ही न कह सकें।

पिछली बार भी हमने महज तीन हफ्तों से कम समय में सारी तैयारियां कर ली थीं। हानेली ने कहा कि यूपी में आने वाले दिनों में टूरिज्म को लेकर संभावनाएं बहुत तेजी से बढ़ी हैं।

यूपी से द. अफ्रीका जाने वालों में आया बूम
हानेली ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में यूपी से साउथ अफ्रीका जाने वालों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। अफ्रीका जाने वालों में भारत 1.27 लाख सैलानियों के साथ सातवें स्थान पर है। जिसमें लगभग 3.5 प्रतिशत अकेले यूपी से ही जा रहे हैं। जबकि तीन साल पहले ये महज 0.1 प्रतिशत था।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)