Govinda inspects land in Uttar Pradesh. / लखनऊ से सटे गांव में जमीन खरीदने पहुंचे गोविंदा

Swati
0
फिल्म स्टार गोविंदा यूपी के मोहनलालगंज के रानीखेड़ा में जमीन देखने पहुंचे। उन्होंने एक यहां एक फॉर्म हाउस की 20 बीघा जमीन देखी, जो उन्हें बेहद पसंद आई।


यह जमीन पहले माफिया डॉन हाजी मस्तान की थी। यहां पर पोल्ट्री फर्म था, अब इस जमीन का मालिकाना हक एक कंपनी के पास है।

गोविंदा के साथ उनकी भाभी भी आई थीं। गोविंदा को जमीन पसंद आई उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर निर्णय लेंगे।

जैसे ही पता चला कि गोविंदा आए हुए हैं, इलाके में भीड़ लगना शुरू हो गई। कहा जा रहा है कि गोविंदा इस जमीन का इस्तेमाल खेती के लिए करेंगे।

गो‌विंदा गाड़ी में बैठे और निकल लिए।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)