Rape with woman of bengal in chandigarh's hotel / जॉब का झांसा देकर बंगाली युवती से होटल में रेप

Swati
0
बंगाल की जरूरतमंद महिला को नौकरी लगवाने का झांसा दे‌कर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी का एक कर्मचारी ले गया होटल और लूट ली अस्मत। पुलिस ने कजेहड़ी स्थित हंसराज होटल में रेप, मारपीट और धमकी देने के आरोप में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के एक क्लर्क को गिरफ्तार किया है।

आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार मूलरूप से बंगाल निवासी 28 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसके पति की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है। उसके दो बच्चे भी हैं।

जिनके पालन पोषण के लिए उसे नौकरी की तलाश थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में बतौर क्लर्क के पद पर तैनात संजीव सापरा से हुई। 

पीड़ित ने बताया कि संजीव ने उसे जल्द नौकरी दिलाने का वादा किया। पीड़िता का आरोप है कि संजीव ने मजबूरी का फायदा उठाते हुए चंडीगढ़ के एक होटल में उसके साथ दुराचार किया। पीड़िता ने बताया एक जुलाई को आरोपी उसे नौकरी दिलाने के बहाने चंडीगढ़ लेकर आया।

संजीव ने कजेहड़ी स्थित हंसराज होटल में उसे ठहराने के लिए कमरा बुक कराया। जिसके बाद रात में आरोपी ने होटल में आकर उसके साथ दुराचार किया। इसी दौरान उसे पता चला कि आरोपी संजीव की कोई और महिला दोस्त पहले से होटल में ठहरी हुई है।

इस पर महिला को शक हुआ कि आरोपी झांसा देकर उसका गलत फायदा उठा रहा है। पीड़िता ने विरोध जताते हुए होटल में ठहरी अन्य महिला के सामने उसकी काली करतूतों की पोल खोलनी चाही। लेकिन संजीव ने महिला से नहीं मिलने दिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत सेक्टर-36 थाने में दर्ज कराई। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)