Sent acid bottle and said, give 10 lakh otherwise will burn your daughters / भेजी तेजाब की बोतल और कहा, 10 लाख दो वर्ना जला देंगे बेटियां

Swati
0
गांव रसूलपुर में एक परचून व्यापारी को 315 बोर का कारतूस और तेजाब की बोतल भेजकर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। मंगलवार सुबह दुकान खोलने पर व्यापारी को धमकी भरा पत्र मिला, जिसे पढ़कर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

पत्र में जल्द रुपये का इंतजाम करने वर्ना तेजाब फेंककर उसे और उसकी बेटियों को जला डालने की धमकी दी गई है। घबराकर व्यापारी ने मामले की शिकायत जारचा पुलिस से की है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जारचा कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर में विनोद गोयल की परचून की दुकान है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)