After the threat of acid attacks on girls were family imprisoned in the house / बेटियों पर तेजाब हमले की धमकी के बाद घर में कैद हुआ परिवार

Swati
0
गांव रसूलपुर में परचून व्यापारी से दस लाख की रंगदारी मांगने के मामले में व्यापारी के परिजन दहशत में है। तेजाब डालकर जलाने की धमकी के बाद व्यापारी के परिजन घर से बाहर आना जाना भी बंद कर दिया।

घर में खामोशी होने पर सगे संबंधियों का आवागमन चल रहा है। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस रंगदारी मांगने वाले बदमाश का सुराग नहीं लगा पाई है।

जारचा कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी विनोद गोयल गांव में ही परचून की दुकान करते हैं। उनकी तीन लड़कियां और एक लड़का है जबकि बड़ी लड़की की शादी हो चुकी है।

बीते सोमवार रात बदमाशों ने दुकान में दस लाख की रंगदारी के लिए धमकी भरा पत्र और साथ में एक 315 का कारतूस और तेजाब की बोतल शटर में डाल दी थी।

पत्र में पैसा नहीं देने पर तेजाब से बेटियों को जलाने की धमकी दी थी, जिससे व्यापारी का परिवार बेहद परेशान है। बदमाशों के डर से परिवार के लोगों ने घर से बाहर आना जाना बंद कर दिया है।

क्षेत्राधिकारी अनुराग सिंह का कहना है कि रंगदारी मांगने वाले बदमाश की तलाश में पुलिस जुटी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)