सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने जे सीरीज में दो नए 4जी स्मार्टफोन गैलेक्सी जे5 और गैलेक्सी जे7 लांच किए हैं। इस तरह से कंपनी ने अपने एलटीई स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को बढ़ाकर 10 तक कर दिया है।
सैमसंग के ये डिवाइस ऑनलाइन भी लांच करे जाएंगे। सैमसंग ने इसके लिए फ्लिपकार्ट के साथ गठजोड़ किया है। सैमसंग ने गैलेक्सी जे5 की कीमत 11,999 रुपये रखी है और गैलेक्सी जे7 की कीमत 14,999 रुपये है।
दोनों मॉडलों को फ्लिपकार्ट पर 16 जुलाई से 22 जुलाई के बीच बुक किया जा सकता है।
गैलेक्सी जे5 एक पांच इंच का स्मार्टफोन है। इसमें 1.2 गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी की रैम और 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी है।
साथ ही 2600 एमएएच की बैटरी इसे पॉवरफुल बनाती है। वहीं गैलेक्सी जे7 में 1.5 गीगाहट्र्ज ओक्टा कोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी का रैम और 16 जीबी का इंटरनल मेमोरी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है। ये दोनों फोन डुअल सिम हैं। उनमें 13 एमपी का रियर कैमरा और पांच एमपी का फ्रंट कैमरा है।
कंपनी के आईटी एवं मोबाइल के विपणन उपाध्यक्ष असीम वारसी ने कहा कि सैमसंग 4जी क्रांति का नेतृत्व करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए उत्पादों की संख्या बढ़ायी जा रही है।