Run away with sister for illegal relationship / नाबालिग बहन को 'बीवी' बनाने के मकसद से ले भागा

Swati
0
वो नाबालिग युवती रिश्ते में बहन लगती थी, लेकिन उसे 'बीवी' बनाने के मकसद से ले भागा उसका भाई। घटना, पंजाब के नाभा शहर की है। 25 दिन बाद पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया और लड़के पर मामला दर्ज करके जेल भेज दिया गया है। उधर, युवती का कहना है कि वो भाई के साथ अपनी मर्जी से गई थी।

नाभा ब्लाक के गांव बौड़ा की 9वीं में पढ़ती 17 साल की युवती अपनी बुआ के लड़के से प्यार करती थी। उसकी बुआ का लड़का नाभा ब्लाक के गांव लोट में रहता था। वह उसे घर से भगा ले गया। इसके बारे में पता चलते ही युवती के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दे दी। पुलिस ने 25 दिन के बाद दोनों को काबू कर लिया। 

पुलिस ने लड़की को वारिसों के हवाले कर दिया है और लड़के को अदालत में पेश करके 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

दूसरी तरफ लड़की ने साफ कहा है कि वह लड़के साथ अपनी मर्जी के साथ गई थी। पीड़ित लड़की की माता परमजीत कौर ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि रिश्ते में लगता भाई ही उनकी बेटी के साथ ऐसी हरकत करेगा। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)