Police hit restaurateur accused of indecency / जब पुलिस ही करने लगी रेस्तरां मालिक से अभद्रता

Swati
0
अंसल मॉल स्थित एक रेस्तरां में शुक्रवार रात पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने और रुपये छीनने का आरोप लगा है। हालांकि पुलिस ने आरोपों से इनकार किया है और कहा कि रात केवल 12 बजे के बाद खुले रेस्तरां को बंद कराया गया था।
दरअसल, अंसल माल में रेस्तरां चल रहा है और रात में पुलिस मॉल में पहुंची। आरोप है कि वहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

�आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने रेस्तरां मालिक और उसके गल्ले में रखे रुपयों समेत अन्य सामान को लिया और रेस्तरां को बंद करके नॉलेज पार्क स्थित थाने ले गए।

हालांकि जब आला अफसरों को घटना के बारे में जानकारी लगी तो उसे आनन-फानन में छोड़ दिया गया और रुपये तथा अन्य सामान भी वापस कर दिया। हालांकि पीड़ित ने तहरीर नहीं दी है।

उधर, पुलिस का कहना है कि रात 12 बजे के बाद भी रेस्टोरेंट खुला हुआ था और उसे बंद कराया गया था। इसे लेकर मालिक से पुलिसकर्मियों का विवाद हो गया था बाकी सभी आरोप निराधार है।

वहीं एक अन्य घटना में राष्ट्रपति भवन से रिटायर्ड एक कर्मचारी ने शनिवार को कासना कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके बड़े बेटे ने अल्फा-दो सेक्टर स्थित मकान पर कब्जा कर लिया है। 

जबकि उस मकान पर उसके दो अन्य बेटों का भी अधिकार है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)