अजिता अग्रवाल ने सिविल सेवा परीक्षा में 552वां स्थान प्राप्त किया है। डीपीएस नोएडा से दसवीं और बारहवीं करने वाली 24 वर्षीय अजिता आईआरएस बनेंगी।
बिजली विभाग में कार्यरत अंशुल अग्रवाल और रेनू अग्रवाल अपनी बेटी की उपलब्धि से काफी उत्साहित हैं। दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीटेक करने के साथ ही वह सिविल सर्विसेज की भी तैयारी करती रहीं।
भूगोल से तैयारी करते हुए 2013 में पहले प्रयास में इंटरव्यू पास नहीं कर सकीं थी। इसके बाद दूसरे प्रयास में 552 वी रैंक हासिल की है।पिछले दिनों अंशुल अग्रवाल के स्थानांतरण के बाद परिवार नोएडा से गाजियाबाद स्थित राजनगर एक्सटेंशन शिफ्ट हो गया। अमर उजाला से बातचीत में अजिता ने कहा कि इस रैंक पर उन्हें आईआरएस मिलेगा।
हालांकि इच्छा उनकी आईएएस बनने की थी लेकिन वह आईआरएस पद पर नियुक्ति को लेकर उत्साहित हैं। वह आईएएस के लिए एक� और प्रयास करेंगी।
परीक्षा की तैयारी के संबंध में बताया कि नियमित दस घंटे पढ़ाई करती थीं। सबसे ज्यादा समय अखबार पढ़ने पर देती थीं।