At the behest of his wife's lover killed her husband / पत्नी के इशारे पर प्रेमी ने मार डाला उसका पति

Swati
0
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के मकौड़ा गांव के पास ऑटो चालक केसराम उर्फ केसू को उसी की पत्नी के कहने पर मारा गया था। आरोपी महिला का एक स्कूल के बस चालक से संबंध था, जिसका केसू विरोध करता था। पुलिस ने पति की हत्या की साजिश रचने पर उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।

सूरजपुर थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि साकीपुर निवासी केसू ऑटो चालक था। उसने� पत्नी राजवती को करीब डेढ़ साल पहले नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे स्थित एक स्कूल में चपरासी के पद पर लगवाया था। वहां राजवती के संबंध बस चालक इटावा निवासी विमल से बन गए। करीब डेढ़ माह पहले स्कूल प्रबंधन ने राजवती और विमल को स्कूल से निकाल दिया था।

एक दिन राजवती अपने घर से चली गई थी और काफी दिन बाद हरियाणा से वापस आई थी। इसके बाद केसू और राजवती में विवाद रहने लगा। आरोप है कि 30 जून को केसू ने उससे मारपीट की थी, जिसके बाद राजवती के कहने पर विमल ने हत्या की योजना बनाई और 1 जुलाई की रात को ऑटो चालक केसू को जगत फार्म में मिल गया और वहां से जीटा तक जाने के लिए कहकर ले गया था। रास्ते में ही उसने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि विमल को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घटना के बाद पत्नी के पास आया था फोन
जब केसू को गोली लगी तो राजवती को विमल की कॉल आई थी। उसने कहा था कि केसू का काम कर दिया है। इसके बाद उसने घर में चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया था, जिससे परिजनों को संदेह न हो। मगर जब केसू को पुलिस अस्पताल ले जा रही थी तो उसने विमल और राजवती की कहानी बता दी थी।

फोन से मिला पुख्ता सुबुत
विमल ने जब केसू को गोली मारी थी तो उसने विरोध किया और मारपीट में केसू ने विमल का फोन झपट लिया था। वह किसी तरह� भाग तो गया था लेकिन फोन वहीं रह गया था। जब दोनों फोन को सर्च किया गया तो विमल के फोन में राजवती का नंबर और नाम था इसके अलावा उसका एक फोटो भी मिला था। पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने बताया था कि केसू की किसी से दुश्मनी नहीं थी। उसका विवाद बस पत्नी से था। विमल लगातार घर पर आता-जाता रहता था, जिसका केसू विरोध करता था।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)