Painful death of child from electric current / बच्चे ने मुंह में डाल ली बिजली की तार

Swati
0
मासूम बच्चों को घर में बंद कर काम पर जाना पिता के लिए महंगा साबित हुआ। करेंट लगने से मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। मामला पंजाब के अबोहर (फिरोजपुर)। के स्थानीय छोटी पौड़ी गली नंबर दो का है।

यहां के निवासी एक व्यक्ति बेटी सहित अपने चार मासूम बच्चों को कमरे में बंद कर काम पर चला गया। इनमें से एक बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। 

भाई को तड़पता देख बहन ने खिड़की से शोर मचाया तो पड़ोसियों ने अंदर जाकर देखा। तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। इसमें सबसे दुखद पहलू यह है कि चार बच्चों में से दो विशेष हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।

प्लंबर पवन कुमार हर रोज कामकाज करने के लिए श्रीगंगानगर जाता था। करीब 10 दिन पूर्व पवन की पत्नी इलाज करवाने फिरोजपुर चली गई। तब से ही पवन अपने चारों मासूमों को एक कमरे में बंद करके काम पर चला जाता था। इनमें 7 वर्षीय पंकज, 5 वर्षीय बेटी मानी, 4 वर्षीय रोहित और 3 वर्षीय दीपक शामिल थे। इनमें से रोहित और दीपक विशेष बच्चे हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)