प्यार में मिसाल के तौर पर आपने हीर रांझा, लैला मजनू जैसी कई कहानियां सुनी होंगी। लेकिन इस जोड़े की प्रेम कहानी पढ़ कर आप भी इन पर नाज करेंगे।� ये हैं अमेरिका के� जेनेट और एलेक्जेंडर। ये आठ साल के थे जब एक दूसरे से मिले। 1940 में इन्होंने एक दूसरे से शादी की और 75 साल तक उसको निभाया भी।
जेनेट और एलेक्सेंडर 90 साल की उम्र में चल बसे। एलेक्सेंडर गोल्फ खेलते वक्त गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे और उनकी तबीयत खराब रहने लगी थी। लेकिन इस जोड़े ने एक दूसरे से वादा किया था कि वो मरेंगे तो एक दूसरे की बाहों में ही और ऐसा हुआ भी।
इनके दो बच्चों रिचर्ड और ऐमी ने बताया कि उन्होंने अपने माता पिता को अपने आखिरी पलों में एक दूसरे के साथ समय बिताने के लिए पूरा वक्त दिया। मां भी पिता के पास ही बिस्तर पर रहती थी।
एमी ने बताया,'' मैं अपनी मां के पास गई और उन्हें बताया कि पापा दुनिया छोड़ कर जा चुके हैं। वो उनके पास गईं, उन्हें गले से लगाया और बोली ' देखो तुम यही चाहते थे न। तुमने मेरी बाहों में दम तोड़ा और मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। मेरा इंतेजार करना, मैं जल्द ही तुम्हारे पास आउंगी।'' इतना कह कर मां ने भी पिता की ही बांहों में दम तोड़ दिया।
अगले ही दिन जेनेट का भी देहांत हो गया। एमी ने कहा वो विलाप करने के साथ साथ एक भावुक क्षण था जिसने ये साबित किया कि प्यार करने वाले कभी अलग नहीं हो सकते।
जेनेट और एलेक्सेंडर 90 साल की उम्र में चल बसे। एलेक्सेंडर गोल्फ खेलते वक्त गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे और उनकी तबीयत खराब रहने लगी थी। लेकिन इस जोड़े ने एक दूसरे से वादा किया था कि वो मरेंगे तो एक दूसरे की बाहों में ही और ऐसा हुआ भी।
इनके दो बच्चों रिचर्ड और ऐमी ने बताया कि उन्होंने अपने माता पिता को अपने आखिरी पलों में एक दूसरे के साथ समय बिताने के लिए पूरा वक्त दिया। मां भी पिता के पास ही बिस्तर पर रहती थी।
एमी ने बताया,'' मैं अपनी मां के पास गई और उन्हें बताया कि पापा दुनिया छोड़ कर जा चुके हैं। वो उनके पास गईं, उन्हें गले से लगाया और बोली ' देखो तुम यही चाहते थे न। तुमने मेरी बाहों में दम तोड़ा और मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। मेरा इंतेजार करना, मैं जल्द ही तुम्हारे पास आउंगी।'' इतना कह कर मां ने भी पिता की ही बांहों में दम तोड़ दिया।
अगले ही दिन जेनेट का भी देहांत हो गया। एमी ने कहा वो विलाप करने के साथ साथ एक भावुक क्षण था जिसने ये साबित किया कि प्यार करने वाले कभी अलग नहीं हो सकते।