Indian student kidnapped in malesia / मलेशिया में भारतीय स्टूडेंट का अपहरण, फोन पर मांगी फिरौती

Swati
0
मलयेशिया में नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में रहने वाले एमबीए स्टूडेंट का अपहरण करने का मामला सामने आया है। खुद को पाकिस्तान का बता रहे अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को फोन करके 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी है।

परिजनों ने डेढ़ लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिए। मंगलवार को पांच लाख रुपये डालने की कोशिश की गई, लेकिन पैसे ट्रांसफर नहीं हो सके। परिजनों ने एसएसपी कार्यालय, सेक्टर-24 थाने और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा से शिकायत की।

नोएडा पुलिस ने परिजनों को साथ ले जाकर मलयेशिया दूतावास और विदेश मंत्रालय को जानकारी दी है। मोरना निवासी ललित (23) पुत्र अजब सिंह मलयेशिया में आईयूकेएल (इंफ्रास्टक्चर यूनिवर्सिटी क्वालालंपुर) में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। डेढ़ साल से वह वहां है और कुछ दिन पहले छुट्टियों में घर आया था।

30 जून को वापस मलयेशिया चला गया। सोमवार दोपहर ललित के फुफेरे भाई अंकुर के मोबाइल पर 0316268*** नंबर से फोन आया। नंबर मलयेशिया का था। फोन करने वाले ने ललित के दुर्घटना में घायल होने की जानकारी दी।

साथ ही, खाते में पैसे डालने को कहा। थोड़ी देर पर पिता अजब सिंह के नंबर पर भी फोन आया। उनसे पांच लाख रुपये खाते में डालने को कहा गया। घबराकर उन्होंने ललित के खाते में डेढ़ लाख रुपये जमा कर दिए।

परिजनों ने ललित से बात कराने के लिए कहा, लेकिन बात नहीं हो सकी। मंगलवार को फिर फोन आया। परिजनों ने ललित से बात कराने की जिद की। इसके बाद फोन करने वाले ने बताया कि ललित का अपहरण किया गया है।

अपहरणकर्ताओं ने खुद को पाकिस्तान का बताया और धमकी दी कि अगर एक घंटे में खाते में दस लाख रुपये नहीं डाले तो ललित के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। इसके बाद परिजनों ने पांच लाख रुपये जमा करने की कोशिश की, लेकिन जमा नहीं हो सके।

दोपहर में परिजन कोतवाली सेक्टर-24 पहुंचे और शिकायत दी। अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद सेक्टर-24 थाना प्रभारी अनिल कुमार परिजनों को लेकर विदेश मंत्रालय दिल्ली गए और घटना की जानकारी दी।

मंगलवार को जब दोबारा फोन आया तब हम लोग घबरा गए। सेक्टर-24 थाने में शिकायत की और डॉ. महेश शर्मा से शिकायत की। - अंकुर, भाई

जिन नंबरों से कॉल आ रही है, उन्हें ट्रेस कराया जा रहा है। मलयेशिया दूतावास और विदेश मंत्रालय को जानकारी देकर थाना प्रभारी को संपर्क में रहने को कहा गया है।- डॉ. प्रीतिंदर सिंह, एसएसपी

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)