Now the Government strict to auto drivers / अब ऑटो चालकों पर भी लगाम कसेगी दिल्ली सरकार

Swati
0
सड़क पर ऑटो चालकों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का दरवाजा खटखटाया है। विभाग ने ट्रैफिक पुलिस को पत्र लिखकर ऑटो चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा है।

विभाग की ओर से लिखा गया पत्र इसलिए चर्चा का विषय है क्योंकि बीते अप्रैल में ही दिल्ली सरकार ने ट्रैफिक पुलिस से मोटर व्हीकल एक्ट 66/192ए के तहत कई मामलों में ऑटो का चालान करने और जब्त करने का अधिकार छीन लिया था।

ट्रैफिक पुलिस से यह अधिकार छीनने के बाद से ही सड़कों पर ऑटो चालकों की मनमानी बढ़ गई थी। इसको देखते हुए परिवहन आयुक्त ने खुद ट्रैफिक पुलिस से इस संबंध में कार्रवाई करने को लिखा है।

हालांकि जब इस बारे में अधिकारियों से बात की तो उनका कहना है कि पत्र में कानून तोड़ने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। सड़क पर कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार ट्रैफिक पुलिस के पास है। 

विभागीय अधिकारी मानते है कि हेल्पलाइन नंबर पर शिकायतें बढ़ी हैं। जिसके बाद विभाग ने खुद सड़क पर अभियान चला रखा है। बीते कुछ दिनों में करीब 400 ऑटो का चालान हुआ है, उसमें 250 ऑटो को जब्त भी किया गया।

विभाग ने पब्लिक नोटिस जारी कर चालकों की यूनीफॉर्म को अनिवार्य कर दिया है। बताते चलें कि बीते अप्रैल में ट्रैफिक पुलिस से ओवरचार्जिंग, रिफ्यूजल, ड्राइविंग विद आउट पीएसवी बैज या यूनीफॉर्म नहीं पहनने पर चालान काटने का अधिकार छीन लिया गया था। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)