Crooks made mortgage to mother-daughter / घर में घुस बदमाश ने मां-बेटी को बनाया बंधक

Swati
0
दनकौर कोतवाली के सालारपुर गांव में बाइक सवार बदमाश ने हथियार के बल पर घर में घुसकर मां-बेटी को बंधक बनाया और सोने की चेन लूट ले गया। पीड़ित परिवार की ओर से कोतवाली में तहरीर दे दी है।

सालारपुर निवासी बलराज नागर का घर गांव के बाहरी छोर पर बना हुआ है। रविवार दोपहर को उनके घर पर उनकी पत्नी मंजू और बेटी ही थी। दोपहर में बलराम के बारे में पूछताछ करने के नाम पर एक युवक आया और उसने कहा कि घर के मुखिया से काम है।

जब मंजू व उनकी बेटी ने दरवाजा खोला तो बदमाश ने तमंचा तान दिया और मां-बेटी को बंधक बनाकर सोने की चेन लूटकर ले गया। घटना की जानकारी बलराज नागर को मिली तो वह घर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने दनकौर कोतवाली में लूट की तहरीर दी। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)