बारहवीं पास युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश में राजस्व विभाग के तहत लेखपाल के कुल 13,600 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है...
उत्तर प्रदेश में राजस्व विभाग के अंतर्गत लेखपाल की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों पर 12वीं पास अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 जून, 2015 से प्रारंभ हो चुकी है।
बैंक में परीक्षा शुल्क 21 जुलाई तक जमा किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई, 2015 निर्धारित की गई है।
राजस्व विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार कुल पदों की संख्या 13,600 है, जो जनपदवार प्रकाशित की गई है।
उत्तर प्रदेश में राजस्व विभाग के अंतर्गत लेखपाल की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों पर 12वीं पास अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 जून, 2015 से प्रारंभ हो चुकी है।
बैंक में परीक्षा शुल्क 21 जुलाई तक जमा किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई, 2015 निर्धारित की गई है।
राजस्व विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार कुल पदों की संख्या 13,600 है, जो जनपदवार प्रकाशित की गई है।
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा की इंटरमीडिएट परीक्षा या इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
इन पदों पर आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। उत्तर प्रदेश के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की गई है।
लेखपाल के पदों के लिए 5,200 से 20,200 रुपये (ग्रेड पे 2000 रुपये) वेतनमान निर्धारित किया गया है।
आवेदन के लिए परीक्षा शुल्क के तहत सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 300 रुपये और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को 150 रुपये जमा करने होंगे।
आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करने होंगे। परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त 15 रुपये ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क भी देने होंगे।
लेखपाल के पदों पर ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन दो चरणों में पूरा होगा।
प्रथम चरण में अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसके बाद उन्हें बैंक द्वारा ट्रांजैक्शन आईडी प्राप्त होगा।
द्वितीय चरण में अभ्यर्थियों को इस आईडी का प्रयोग करके अपना आवेदन पूर्ण करना होगा।
वेबसाइटः bor.up.nic.in
इन पदों पर आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। उत्तर प्रदेश के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की गई है।
लेखपाल के पदों के लिए 5,200 से 20,200 रुपये (ग्रेड पे 2000 रुपये) वेतनमान निर्धारित किया गया है।
आवेदन के लिए परीक्षा शुल्क के तहत सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 300 रुपये और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को 150 रुपये जमा करने होंगे।
आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करने होंगे। परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त 15 रुपये ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क भी देने होंगे।
लेखपाल के पदों पर ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन दो चरणों में पूरा होगा।
प्रथम चरण में अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसके बाद उन्हें बैंक द्वारा ट्रांजैक्शन आईडी प्राप्त होगा।
द्वितीय चरण में अभ्यर्थियों को इस आईडी का प्रयोग करके अपना आवेदन पूर्ण करना होगा।
वेबसाइटः bor.up.nic.in
1. सामान्य हिंदी
अलंकार, रस, समास, पर्यायवाची, विलोम, तत्सम एवं तद्भव, संधियां, वाक्यांशों के लिए एक शब्द निर्माण, लोकोक्तियां एवं मुहावरे, वाक्य संशोधन-लिंग, वचन, कारक, काल, वर्तनी, त्रुटि से संबंधित, अनेकार्थी शब्द।
2. गणित
अंकगणित एवं सांख्यिकीः संख्या पद्धति, प्रतिशतता, लाभ-हानि, सांख्यिकी, आंकड़ों का वर्गीकरण, बारम्बारता, बारम्बारता बंटन, सारणीयन, संचयी बारम्बारता, आंकड़ों का निरूपण, दंड चार्ट, पाई चार्ट, आयत चित्र, बारम्बारता बहुभुज। केंद्रीय माप-समान्तर माध्य, माध्यिका एवं बहुलक।
बीजगणितः लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्त्य और उनमें संबंध, युगपत समीकरण, द्विघात समीकरण, गुणन खंड, क्षेत्रफल प्रमुय।
रेखागणितः त्रिभुज संबंधी पाइथागोरस प्रमेय, त्रिभुज, आयत, वर्ग, समलम्ब, समान्तर समचतुर्भुज के परिमाप तथा क्षेत्रफल, वृत्त की परिधि एवं क्षेत्रफल।
3. सामान्य ज्ञान
सामान्य विज्ञान, राष्ट्र तथा अंतरराष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनायें, भारत का इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारतीय राज्यव्यवस्था तथा अर्थव्यवस्था, विश्व भूगोल तथा जनसंख्या, सामान्य विज्ञान के प्रश्न, दैनिक अनुभव तथा प्रेक्षण से संबंधित विषयों सहित विज्ञान के सामान्य प्रबोध एवं जानकारी पर होंगे, जिसकी किसी भी सुशिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जा सकती है, जिसने किसी वैज्ञानिक विषय का अध्ययन नहीं किया हो।
4. ग्राम समाज एवं विकास
ग्राम विकास भारतीय संदर्भ में, ग्राम विकास कार्यक्रम, ग्राम विकास योजनाएं एवं प्रबंधन, ग्राम विकास शोध प्रणालियां, ग्रामीण स्वास्थ्य योजनाएं, ग्रामीण सामाजिक विकास, ग्राम विकास और भूमि सुधार।
अलंकार, रस, समास, पर्यायवाची, विलोम, तत्सम एवं तद्भव, संधियां, वाक्यांशों के लिए एक शब्द निर्माण, लोकोक्तियां एवं मुहावरे, वाक्य संशोधन-लिंग, वचन, कारक, काल, वर्तनी, त्रुटि से संबंधित, अनेकार्थी शब्द।
2. गणित
अंकगणित एवं सांख्यिकीः संख्या पद्धति, प्रतिशतता, लाभ-हानि, सांख्यिकी, आंकड़ों का वर्गीकरण, बारम्बारता, बारम्बारता बंटन, सारणीयन, संचयी बारम्बारता, आंकड़ों का निरूपण, दंड चार्ट, पाई चार्ट, आयत चित्र, बारम्बारता बहुभुज। केंद्रीय माप-समान्तर माध्य, माध्यिका एवं बहुलक।
बीजगणितः लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्त्य और उनमें संबंध, युगपत समीकरण, द्विघात समीकरण, गुणन खंड, क्षेत्रफल प्रमुय।
रेखागणितः त्रिभुज संबंधी पाइथागोरस प्रमेय, त्रिभुज, आयत, वर्ग, समलम्ब, समान्तर समचतुर्भुज के परिमाप तथा क्षेत्रफल, वृत्त की परिधि एवं क्षेत्रफल।
3. सामान्य ज्ञान
सामान्य विज्ञान, राष्ट्र तथा अंतरराष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनायें, भारत का इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारतीय राज्यव्यवस्था तथा अर्थव्यवस्था, विश्व भूगोल तथा जनसंख्या, सामान्य विज्ञान के प्रश्न, दैनिक अनुभव तथा प्रेक्षण से संबंधित विषयों सहित विज्ञान के सामान्य प्रबोध एवं जानकारी पर होंगे, जिसकी किसी भी सुशिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जा सकती है, जिसने किसी वैज्ञानिक विषय का अध्ययन नहीं किया हो।
4. ग्राम समाज एवं विकास
ग्राम विकास भारतीय संदर्भ में, ग्राम विकास कार्यक्रम, ग्राम विकास योजनाएं एवं प्रबंधन, ग्राम विकास शोध प्रणालियां, ग्रामीण स्वास्थ्य योजनाएं, ग्रामीण सामाजिक विकास, ग्राम विकास और भूमि सुधार।
लेखपाल की चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं-
1. वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षाः वस्तुनिष्ठ परीक्षा 80 अंकों की होगी, जिसमें सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान व ग्राम समाज एवं विकास के लिए क्रमशः 20-20 अंक निर्धारित किए गए हैं।
2. साक्षात्कारः यह 20 अंक का होगा।
परीक्षा की रूपरेखा
खंडविषयप्रश्न की संख्याअधिकतम अंक
भाग -1सामान्य हिंदी2520
भाग -2गणित2520
भाग -3सामान्य ज्ञान2520
भाग -4ग्राम समाज एवं विकास2520
कुल10080
1. वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षाः वस्तुनिष्ठ परीक्षा 80 अंकों की होगी, जिसमें सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान व ग्राम समाज एवं विकास के लिए क्रमशः 20-20 अंक निर्धारित किए गए हैं।
2. साक्षात्कारः यह 20 अंक का होगा।
परीक्षा की रूपरेखा
खंडविषयप्रश्न की संख्याअधिकतम अंक
भाग -1सामान्य हिंदी2520
भाग -2गणित2520
भाग -3सामान्य ज्ञान2520
भाग -4ग्राम समाज एवं विकास2520
कुल10080