Hp police find out two suspects at chamba. / आखिर पुलिस ने ढूंढ निकाले सेना की वर्दी में घूम रहे दो युवक

Swati
0
हिमाचल के चंबा में सेना की वर्दी में घूमने वाले दो युवकों का पता आखिरकार पुलिस ने लगा ही लिया। रातभर चले सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस इन तक पहुंच पाई। दरअसल दोनों संदिग्‍ध नहीं बल्कि सेना के ही जवान थे।

इसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रात भर चले सर्च ऑपरेशन और दिन की पड़ताल के बाद आखिर शुक्रवार को पुलिस ने उस व्यक्ति का पता लगा लिया, जिसे संदिग्ध समझकर पुलिस को सूचना दी गई थी।

पुलिस की ओर से की गई जांच के बाद यह सामने आया है कि मोटरसाइकिल पर सेना की वर्दी में दिखे दो व्यक्ति सेना के जवान हैं। इनका घर चंबा के तड़ोली गांव में है। इनमें से एक फौजी पहले से ही घर पर छुट्टी आया था। दूसरा घर पर अवकाश लेकर बुधवार रात को चंबा पहुंचा था।

पहचान होने के चलते पहले वाला फौजी चंबा बस स्टैंड के लिए मोटरसाइकिल पर गया और बस से वर्दी पहने हुए जवान को मोटरसाइकिल पर बैठा कर घर ले आया, जिन्हें कुछ लोगों ने चंबा-पठानकोट मार्ग पर परेल नामक स्थान से तड़ोली की ओर जाते हुए देख लिया।

इसके बाद उन्होंने पुलिस को दो संदिग्ध लोगों के फौजी की वर्दी में देखे जाने की सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस पूरी रात और अगली सुबह तक इनका पता न चल जाने तक इन्हें तलाशती रही। पुलिस ने चंबा-पठानकोट मार्ग को सील कर दिया। इसके अलावा जंगल और आसपास के घरों में भी कड़ी पूछताछ की। रात भर सर्च ऑपरेशन के बावजूद पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया।

इसके बाद वीरवार को दोबारा से सर्च अभियान छेड़ा गया। एसपी चंबा डीके चौधरी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से कोई कमी नहीं रखी जाएगी। हर संदिग्ध दिखने वाले लोगों की सूचना लोग तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों की पहचान हो गई है और यह दोनों सेना में कार्यरत हैं। इनमें से एक छुट्टी काटकर सेना की वर्दी में घर आ रहा था।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)