Fresher student beaten up by seniors in sant ram college at baijnath kangra / कॉलेज में सीनियर्स ने पीट डाला फ्रेशर छात्र

Swati
0
बैजनाथ (ककांगड़ा, हिमाचल) स्थित पंडित संत राम मेमोरियल कॉलेज में सीनियर्स की ओर से एक फ्रेशर छात्र की पिटाई से माहौल गरमा गया। छात्र की पिटाई के बाद जहां कॉलेज परिसर में कुछ विद्यार्थी सहम गए। वहीं, कुछ विद्यार्थियों ने घटना के विरोध में मोर्चा खोल दिया। विद्यार्थियों ने कक्षाएं छोड़ सड़क पर उतरकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई। 

बीबीए प्रथम सत्र के छात्र अंकुश को कॉलेज के कुछेक सीनियर छात्रों ने किसी बात को लेकर पीट डाला। इस घटना में घायल अंकुश की आंख और मुंह में चोट लगी है। बैजनाथ थाना प्रभारी दुनी चंद ने पुलिस दल सहित कॉलेज का दौरा किया। माहौल खराब होता देख पुलिस प्रशासन को एसडीएम बैजनाथ को बुलाना पड़ा। एसडीएम बैजनाथ अश्वनी सूद ने छात्र-छात्राओं को शांत करवाकर उनको उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

कॉलेज के छात्र संगठन एबीवीपी और बीबीए विभाग के छात्र-छात्राओं ने एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित कर कॉलेज में गुंडागर्दी पर रोक लगाने की गुहार लगाई। छात्र-छात्राओं में आयुष, अनिल, आस्था, आशा, शिवानी, शम्मी, अमन, अंजलि और अमन अवस्थी आदि ने कहा कि कॉलेज परिसर में पहले भी कई बार गुंडागर्दी का नंगा नाच देखा गया है। लेकिन, कॉलेज प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उनका कहना है कि कॉलेज में अभी तक अनुशासन कमेटी और सिक्योरिटी गार्ड तक की तैनाती नहीं हो पाई है। 

इससे बाहरी तत्व कॉलेज में आसानी से घूमते नजर आते हैं। उधर, बैजनाथ के एसडीएम अश्वनी सूद ने कहा कि बैजनाथ कॉलेज में गुंडागर्दी को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कॉलेज परिसर गेट में पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा और हर आने-जाने वाले छात्र-छात्रा को पहचान पत्र के बिना एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं बैजनाथ के डीएसपी पूर्ण चंद ठाकुर ने कहा कि घायल छात्र का पुलिस ने मेडिकल करवा दिया है। आगामी जांच जारी है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)