Family of molestation victim threatened to leave village / रेप के विरोध पर छात्रा को गांव से निकालने की धमकी

Swati
0
शादीशुदा युवक ने बुधवार को साइकिल से स्कूल जा रही पांचवीं की दलित छात्रा को रास्ते में रोककर तमंचे के बल पर रेप की कोशिश की। शोर मचाने पर आरोपी गोली मारने की धमकी देकर भाग गया।

रात में गांव में हुई पंचायत में छात्रा के परिजनों पर समझौते का दबाव बनाया गया। समझौता नहीं मानने पर छात्रों को गांव छोड़ने का तुगलकी फरमान सुनाया गया। बृहस्पतिवार को पीड़ित परिवार ने थाने में इंसाफ की गुहार लगाई है।

क्षेत्र के एक गांव में दलित मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। उसकी चौदह वर्षीय बेटी कक्षा पांचवीं की छात्रा है। पीड़ित ने बताया कि बुधवार सुबह बेटी साइकिल से स्कूल जा रही थी।

दुहाई-शाहपुर मार्ग पर गांव निवासी दबंग शादीशुदा युवक ने बेटी को रोककर खेत में खींचकर लिया और तमंचे के बल पर रेप की कोशिश की। छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी शिकायत करने पर गोली मारने की धमकी देकर भाग गया।

छात्रा ने परिजनों को आपबीती सुनाई। पीड़ित परिवार शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचा। आरोपी ने गाली गलौज कर भगा दिया। खबर गांव में फैलते ही रात में आरोपी के घर पंचायत हुई। यहां उस पर समझौते का दबाव बनाया गया और आरोपी ने गलती की माफी मांगी।

पीड़ित परिवार आरोपी के विरुद्घ कार्रवाई की मांग करता रहा। इसके चलते पंचायत ने बाद में पीड़ित परिवार को तुगलकी फरमान सुना डाला कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो गांव छोड़कर जाना पड़ेगा।

पीड़ित पिता का कहना है कि आरोपी पिछले चार दिन से बेटी को परेशान कर रहा है। आरोपी युवक एक बच्चे का पिता भी है। पंचायत के फरमान के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है।

बृहस्पतिवार को पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई है। एसओ उम्मेद यादव का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत जांच की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)