छुट्टी के बाद काम पर लौटे ज्वाइंट सीपी और एसीबी चीफ मुकेश कुमार मीणा ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला है।
बुधवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों के जांच का अधिकारी सिर्फ एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) के पास है।
दिल्ली सरकार को 1031 हेल्पलाइन नंबर भी एसीबी को सौंप देनी चाहिए। उन्होंने सरकार पर जनता के साथ धोखा करने का भी आरोप लगाया है।
डीडीए अधिकारी के रिश्वत लेने के मामले में एसडीएम की शिकायत पर केस नहीं दर्ज करने के मामले पर उन्होंने कहा कि डीडीए कर्मचारी केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है।
केंद्र सरकार की अधिसूचना के मुताबिक एसीबी उसकी जांच नहीं कर सकती है। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को धरपकड़ का काम एसीबी जैसी एजेंसी का है।
कोई भी एजेंसी कहीं भी जाकर किसी को नहीं पकड़ सकती है। एसीबी चीफ ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार जनता के साथ छल कर रही है। भ्रष्टाचार के मामलों में वह जिस तरह से पेश आ रही है वह जनता के साथ धोखा है।
उन्होंने कहा कि मैं बीते एक माह से कोशिश कर रहा हूं की भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही हेल्पलाइन नंबर 1031 एसीबी के सौंप दी जाए। वह हमारी निगरानी में चले। कानूनी रूप से उसे चलाने व उसपर आने वाले मामलों की जांच का अधिकार एसीबी के पास है।
कोई भी एजेंसी कहीं भी जाकर किसी को नहीं पकड़ सकती है। एसीबी चीफ ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार जनता के साथ छल कर रही है। भ्रष्टाचार के मामलों में वह जिस तरह से पेश आ रही है वह जनता के साथ धोखा है।
उन्होंने कहा कि मैं बीते एक माह से कोशिश कर रहा हूं की भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही हेल्पलाइन नंबर 1031 एसीबी के सौंप दी जाए। वह हमारी निगरानी में चले। कानूनी रूप से उसे चलाने व उसपर आने वाले मामलों की जांच का अधिकार एसीबी के पास है।