The foreign women to rape and slapping became a challenge /रेप करने और थप्पड़ मारने वाली विदेशी युवतियां बनी चैलेंज

Swati
0
खुद को तेजतर्रार कहने वाली दिल्ली पुलिस के लिए दो विदेशी युवतियां चुनौती बन गई हैं। दिल्ली पुलिस दो विदेशी युवतियों को ढूंढ नहीं पा रही है।

युवतियों की तलाश के लिए कई टीमें भी बनाई गईं, पर सफलता नहीं मिली। अब इन विदेशी महिलाओं के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है।

दिल्ली पुलिस अधिकारियों को लगता है कि ये अब भारत से फरार होने की फिराक में हैं।

ऑटो चालक का अश्लील वीडियो बनाने वाली विदेशी युवती- सफदरजंग एंकलेव इलाके में ऑटो चालक की अश्लील वीडियो बनाने वाली तंजानिया की युवती का एक सप्ताह बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

गौरतलब है कि मंडावली निवासी ऑटो चालक उमेश प्रसाद (40) का ऑटो 14 जुलाई को एक 34 वर्षीय युवती ने साकेत इलाके से अर्जुन नगर के लिए किराये पर लिया था। 

रास्ते में युवती ने ऑटो चालक से 500 रुपये ये कहकर ले लिए वह घर पहुंचकर दे देगी। उमेश प्रसाद ने युवती को अर्जुन नगर में उसके घर छोड़ दिया। 

युवती सामान रखने के बहाने ऑटो चालक को पहली मंजिल पर स्थित अपने घर में ले गई। घर में घुसते ही युवती ने घर की कुंडी अंदर से बंद कर दी और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगी थी।

कुछ समय बाद पड़ोस में रहने वाली तंजानिया की युवती मौके पर आ गई और वह युवती द्वारा ऑटो चालक� के साथ की जा रही अश्लील हरकत की वीडियो बनाने लगी। इस पर ऑटो चालक पहली मंजिल से नीचे कूद गया था।

पुलिस भारतीय युवती को तो गिरफ्तार कर लिया है, मगर तंजानिया की युवती का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस अभी तक युवती के पासपोर्ट की डिटेल भी नहीं जुटा पाई है।

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार युवती की तलाश के लिए लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी चल रही है।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) को गत 10 जुलाई को थप्पड़ मारने वाली विदेशी युवती का भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

उसे पहले तुर्की की बताया जा रहा था, अब ईरान की बताया जा रहा है। नई दिल्ली जिला डीसीपी विजय सिंह के अनुसार महिला की पहचान के लिए एफआरआरओ की मदद ली जा रही है। वह महिला के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने जा रहे हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)