Treatment become easy in the country's largest hospital / सबसे बड़े हॉस्पिटल में इलाज हुआ बेहद आसान

Swati
0
देश के सबसे बड़े हॉस्पिटल एम्स में अब इलाज कराना और भी आसान हो गया है। अपने इलाज के लिए आप आधार कार्ड का नंबर देखकर रजिस्ट्रेशन आसानी से करा सकते हैं।

एम्स ने मरीजों के लिए इस सुविधा की शुरूआत आज से ही कर दी है। नयी सुविधा के अनुसार अब आपको ओपीडी कार्ड बनाने के लिए लंबी लाइन लगाने की जरूरत नहीं होगी।

इतना ही नहीं रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको किसी दलाल के चक्कर में पड़ने की आवश्यकता भी नहीं है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए एम्स(aiims) की वेबसाइट पर अपने आधार कार्ड के जरिए अपना ओपीडी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

एम्स की वेबसाइट पर जाकर ओपीडी क्लिक करते ही आपको न्यू रजिस्ट्रेशन और ओल्ड रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन नजर आएगा। रजिस्ट्रेशन की कैटेगरी का चयन करने के बाद आपको अपना आधार नंबर डालना होगा।

इसके बाद यहां आपकी सारी डिटेल आ जाएगी। अब आपको जिस विभाग में दिखाना है या चेक-अप कराना है, उस पर क्लिक करना है। इसके बाद पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा। 

पेमेंट करने के लिए यहां आपको क्रेडिट कार्ड या एटीएम कार्ड का नंबर डालना होगा और ओके पर क्लिक करना होगा। इस प्रक्रिया के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपके मोबाइन पर मेसेज आएगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर से लेकर डॉक्टर का नाम और दूसरी जरूरी जानकारियां आपको मिलेगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)