Maid fell from the 8th floor in mysterious circumstances, death / संदिग्ध हालत में 8वीं मंजिल से गिरी नौकरानी, मौत

Swati
0
रियल एस्टेट की एक कंपनी में काम करने वाले दंपति के फ्लैट से गिरकर कर उनकी नौकरानी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। हालांकि, दंपति का कहना है कि वह कबूतर पकड़ने के चक्कर में आठवीं मंजिल से गिर गई, जिससे उसकी मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सेक्टर-50 स्थित एक्साटिका सोसायटी निवासी अनुराग के घर झारखंड निवासी बबीता (21) नौकरानी के रूम में काम करती थी। पति-पत्नी एक रियल स्टेट कंपनी में कार्यरत हैं। शनिवार रात करीब 9 बजे जब दंपति अपने घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि फ्लैट अंदर से बंद है।

उन्होंने दरवाजा तोड़कर घर के भीतर प्रवेश किया। उनकी नौकरानी घर में नहीं थी। आठवीं मंजिल पर उनका फ्लैट है। जहां से बबीता नीचे गिरी पाई गई। उन्होंने मामले की सूचना सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड को दी । घटना के बारे में पुलिस कंट्रोल रूम में बताया गया।

बबीता को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डीएसपी अरविंद यादव का कहना है कि दंपति ने पूछताछ में बताया कि बबीता को कबूतर पकड़ने का शौक था, उनकी बॉलकनी में कई कबूतर आते हैं। ऐसे में उसे पकड़ने के चक्कर में वह नीचे गिर पड़ी होगी। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)