Civil supply clerical exam result / सिविल सप्लाई क्लर्क भर्ती का रिजल्ट घोषित

Swati
0
हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर ने प्रदेश सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन में क्लर्क के 14 पदों को भरने के लिए भर्ती का फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।

बोर्ड सचिव विजय कुमार ने बताया कि लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद बोर्ड ने पोस्ट कोड नंबर 412 में क्लर्क के पदों पर 14 सफल अभ्यर्थियों का चयन किया है।

इनमें रोलनंबर 377201 अश्वनी कुमार ने 183 अंक, 377309 दीक्षा गुप्ता 193, 378180 राजेश वर्मा 193, 379412 अरुण ने 181, 79936 कंवर सिंह 188, 380600 राहुल कुमार ने 191, 382278 नरेश कुमार ने 197 अंक हासिल किए हैं।

वहीं, रोलनंबर 384571 रीना देवी ने 183, 385489 भीष्म सिंह ने 196, 387533 अमित कुमार ने 192, 387962 कुलदीप चंद ने 191, 388313 अजय कुमार ने 191, 388346 अनिल कुमार ने 186, रोलनंबर 388854 प्रदीप कुमार ने 186 अंक लिए हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)