Anil vij tweeted in favour of parineeti chopra / परिणीति चोपड़ा के मुद्दे पर मंत्री ने ट्विटर पर सुर बदले

Swati
0
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मामले में ब्रांड अंबेसडर को लेकर की गई टिप्पणियों पर अपना सुर बदल लिया है। इसे हाईकमान का दबाव कहें या कुछ और, लेकिन बुधवार को विज ने ट्वीट कर यह साफ कर दिया कि उन्हें परिणीति चोपड़ा के ब्रांड अंबेसडर बनाए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है। बुधवार सुबह अनिल विज के ट्वीट से जाहिर हो गया कि स्वास्थ्य मंत्री की नाराजगी पर पार्टी नेतृत्व ने कड़ा नोटिस लिया है। 

विज ने ट्वीटर पर लिखा है कि ...मैं माधुरी दीक्षित और परिणीति चोपड़ा को ब्रांड अंबेसडर बनाए जाने का स्वागत करता हूं। माधुरी को ब्रांड एंबेसडर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनाया है। परिणीति को यह ओहदा मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने दिया है। विज का यह ट्वीट पूरे दिन चर्चा में रहा।

ऐसे मामलों को सार्वजनिक न करने की हिदायत: �
उधर, अनिल विज अपने विरोध के साथ-साथ यह भी कहते रहे हैं कि परिणीति अंबाला की बेटी हैं। वे उसके बारे में कुछ भी नहीं कहेंगे। बावजूद इसके उन्हें ब्रांड अंबेसडर बनाए जाने की घोषणा से पहले कम से कम उन्हें इसकी सूचना जरूर दी जानी चाहिए थी। 

दूसरी ओर भाजपा के सूत्रों का कहना है कि विज के विरोध पर पार्टी नेतृत्व ने कड़ा संज्ञान लिया है। पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी डा. अनिल जैन ने मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सभी मंत्रियों को साथ लेकर चलने के निर्देश दिए हैं। जैन ने विज से कहा है कि वे ऐसे मामलों को सार्वजनिक न करें। उन्हें कोई बात कहनी है तो उसके लिए पार्टी का प्लेटफार्म बना है। 

मालूम हो कि हरियाणा सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को ब्रांड अंबेसडर बनाया है। इस बात की घोषणा होते ही विज ने सोशल मीडिया पर विरोध शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। जबकि बेटी बचाने का महकमा उनका है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)