After Paunjab Terror Attach Bcci Says No To Pcb / पंजाब में आतंकी हमला, BCCI ने दिखाए PCB को तेवर

Swati
0
पंजाब में हुए आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई ने अपने तेवरों में कोई नरमी नहीं बरती है। बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर का इस संबंध में बयान सामने आया है।

अनुराग ठाकुर ने पीसीबी को साफ निर्देश दिए है कि वह फिलहाल टीम इंडिया का पाकिस्तान में दौरा करने के मूड में कतई नहीं है। आपको बता दें‌ कि 26 नवम्बर मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने बीसीसीआई को पाक में किसी भी तरह का क्रिकेट दौरा करने से परहेज करने के आदेश दिए थे।

अनुराग ने भारत सरकार का हवाला देते हुए पाक क्रिकेट बोर्ड की उन सभी अटकलों को विराम लगा दिया है जिसमें पीसीबी की ओर से भारतीय टीम के पाक में दौरे की संभावनाओं की बात की गई थी।

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा है कि बीसीसीआई अपने क्रिकेट दौरे को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट है और इस संबंध में पीसीबी से भी पूरी बात हो चुकी है।

उन्होंने आगे कहा कि आईसीसी की हालिया बैठक के दौरान पीसीबी और बीसीसीआई की मीटिंग हुई थी। जिनमें कुछ मुद्दों पर अभी भी दोनों का सहमति होना बाकी है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)