Real life bajrangi bhai jaan in gaziabad / रियल लाइफ के वर्दी वाले ‘बजरंगी भाईजान’ से

Swati
0
गाजियाबाद में 8 दिन पहले लावारिस मिले कृष्णा (4) के परिजनों की तलाश में कविनगर थाने में तैनात सिपाही महेंद्र ‘बजरंगी भाईजान’ का किरदार असल जिंदगी में निभा रहे हैं।

कृष्णा के परिजनों को तलाशने के लिए उसे लेकर सिपाही कई जगह घूमा, लेकिन परिजन नहीं मिले। बच्चे की सूचना दिल्ली पुलिस को भी दे दी गई है। परिजनों के न मिलने पर बच्चे की देखभाल सिपाही ही कर रहा है।

सिपाही महेंद्र ने बताया कि 17 जुलाई को कृष्णा बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में शाम करीब 4 बजे लावारिस घूमता हुआ मिला। मंगल बाजार में रहने वाला युवक राजन शुक्ला उसे लालकुआं चौकी पर छोड़ गया।

कृष्णा ने पिता का नाम कोमल शाह और मां का नाम सुनीता बताया। कृष्णा की छोटी बहन प्रिया है, वे गाजियाबाद में ही रहते हैं। कृष्णा ने बताया कि उसके पिता गाजियाबाद में ही कमाते हैं, बस से नौकरी करने जाते हैं।

कृष्णा को अपने घर का एड्रेस नहीं पता है, कई जगह तलाश की, लेकिन परिजनों का पता नहीं चल सका है। लावारिस बच्चे को परिवार से मिलाने के लिए छान रहा खाक।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)