Youth Arrested For Killing His Mother's Lover / मां से अफेयर चला रहे शख्स को 15 साल के बेटे ने उतारा मौत के घाट

Swati
0
15 साल के किशोर की ओर से अपने ही मां के प्रेमी की हत्या करने का मामला सामने आया है। गुजरात के शहर सूरत में पुलिस ने 15 साल के एक लड़के को हत्‍या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

लड़के पर आरोप है कि उसने शहर के पूना इलाके में 40 साल के एक शख्स की हत्या कर दी है। उसने अपने कुछ साथियों को सा‌थ लेकर अपनी मां के साथ अफेयर चला रहे शख्स की हत्या कर दी।

दिनेश जाधव नामका शख्स जो लिबांयत इलाके का रहने वाला था जिसकी लाश कई घावों के साथ इलाके में पड़ी मिली थी। पुलिस का कहना है की जाधव को चाकुओं से गोदने के बाद दोनों लड़के मौके से फरार हो गए थे।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, पुलिस ने अब आरोपी लड़कों को गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया है जबकि दिनेश जाधव के शव को निकट के अस्पताल से पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके प‌रिवार को अतिंम संस्कार के लिए दे दिया है।

वहीं पुलिस की जांच में पता चला है कि जिस महिला के साथ जाधव का अफेयर था उसका पति कुछ साल पहले गुजर चुका था और महिला ने पति के मौत के कुछ द‌िन बाद महिला का जाधव से अफेयर हो गया था जिसके लिए उसका बेटा विरोध करता था।

लेकिन मां अपने बेटे के विरोध को अनदेखा कर जाधव संबंध रखना जारी रखा। इस पर आरोपी बेटे ने जाधव को कहा था कि वह उसकी मां से मिलना बंद करे नहीं तो उसे वह जान से मार देगा। बताते है कि जिस रात जाधव की हत्या हुई उस रात लड़की की मां अपनी बहन के पास वकीलवाडी गई थी। यहां जाधव भी उसका पीछा करते करते पहुंच गया था। इस बात का पता जब महिला के बेटे को लगी तो वह अपने चचेरे भाई को सा‌थ ले जाधव को चाकुओं से गोद डाला।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)