लखनऊ के हजरतगंज स्थित होटल क्लार्क अवध के सीईओ अशोक अग्रवाल और एक अन्य अफसर पर वहां काम करने वाली होस्टेस ने छेड़छाड़ और धमकाने का आरोप लगाया। जब उसने उनकी बात नहीं मानी तो उसे नौकरी से निकाल दिया।
इंदिरानगर निवासी युवती ने इस संबंध में हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। होस्टेस ने शुक्रवार दोपहर महिला थाना जाकर अपना लिखित बयान पुलिस को सौंपा। उसने सीईओ से व्हाट्सएप पर चैट के रिकॉर्ड भी पुलिस को दिए हैं।
महिला पुलिस की एक टीम होटल भी पहुंची, लेकिन आरोपी सीईओ नहीं मिले। एसओ गीता द्विवेदी का कहना है कि सीईओ को होटल मैनेजमेंट ने सस्पेंड कर दिया है।
होस्टेस ने लिखित बयान में पूरा घटनाक्रम बयां किया है। पीड़िता ने लिखा कि एचआर मैनेजर प्रमोद चतुर्वेदी ने उससे कहा कि सीईओ तुम्हें प्रापर ड्रेस में देखना चाहते हैं।
वह सीईओ के केबिन में पहुंची तो उन्होंने कहा कि, ‘मैंने तुम्हारे नखरे बहुत देख लिए। अब शारीरिक संबंध नहीं बनाओगी तो तुम्हें नौकरी से निकाल दूंगा।’
इस पर होस्टेस ने खुद ही नौकरी छोड़ने की बात कही। उसने लिखा कि कुछ देर बाद एचआर मैनेजर ने उसे बुलाया और कहा कि तुम्हें नौकरी से निकाल दिया गया है।
इससे पूर्व पीड़ित होस्टेस ने लिखा कि सीईओ की हरकतों के बारे में हाउस कीपिंग की एक युवती को बताया। इस पर युवती ने पीड़िता को सीईओ के पॉवरफुल होने की जानकारी देते हुए खामोश रहने को कहा।
पुलिस की एक टीम ने होटल पहुंचकर उक्त युवती सहित अन्य लोगों से पीड़िता के आरोपों के बारे में जानकारी ली है।होस्टेस ने अपने और सीईओ के बीच व्हाट्सएप पर हुई चैट के जो रिकॉर्ड सौंपे हैं उसके मुताबिक, सीईओ बार-बार कुछ मैसेज डिलीट करने की बात रहा था।
चैटिंग के दौरान उसने कई बार होस्टेस से पूछा, ‘तुमने वो मैसेज डिलीट कर दिए कि नहीं?’ पीड़िता ने जवाब हां में दिया। सीईओ दिन में कई बार पीड़िता का हालचाल लेता था।
देर रात और अलसुबह वह पीड़िता से चैट करने की कोशिश करता था। सीईओ से परेशान पीड़िता ने उसे कम रिस्पांस दिया। सीईओ ने 30 अप्रैल की शाम 6.07 बजे लिखा, ‘तुम बहुत प्यारी हो।’
इसी दिन 6.11 बजे उसने लिखा, ‘ओके लव यू।’ इस पर पीड़िता का जवाब आया, ‘व्हाट सर।’ सीईओ ने लिखा, ‘आई सेड यू आर नाइस ओके।’
सीईओ ने पीड़िता से चैटिंग के दौरान कई बार मैसेज डिलीट करने की बात भी कही। आखिर कौन से ऐसे मैसेज थे जिसे सीईओ किसी और की नजर में नहीं पड़ने देना चाहता था।
उसने एक बार यह भी लिखा कि, ‘मैसेज डिलीट कर देना मम्मी क्या कहेंगी।’ पीड़िता ने जवाब दिया, ‘कोई बात नहीं आप मेरे गार्जियन हैं।’ इस पर सीईओ ने लिखा, ‘फिर भी क्या जरूरत है मम्मी को दिखाने की।
इंदिरानगर निवासी युवती ने इस संबंध में हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। होस्टेस ने शुक्रवार दोपहर महिला थाना जाकर अपना लिखित बयान पुलिस को सौंपा। उसने सीईओ से व्हाट्सएप पर चैट के रिकॉर्ड भी पुलिस को दिए हैं।
महिला पुलिस की एक टीम होटल भी पहुंची, लेकिन आरोपी सीईओ नहीं मिले। एसओ गीता द्विवेदी का कहना है कि सीईओ को होटल मैनेजमेंट ने सस्पेंड कर दिया है।
होस्टेस ने लिखित बयान में पूरा घटनाक्रम बयां किया है। पीड़िता ने लिखा कि एचआर मैनेजर प्रमोद चतुर्वेदी ने उससे कहा कि सीईओ तुम्हें प्रापर ड्रेस में देखना चाहते हैं।
वह सीईओ के केबिन में पहुंची तो उन्होंने कहा कि, ‘मैंने तुम्हारे नखरे बहुत देख लिए। अब शारीरिक संबंध नहीं बनाओगी तो तुम्हें नौकरी से निकाल दूंगा।’
इस पर होस्टेस ने खुद ही नौकरी छोड़ने की बात कही। उसने लिखा कि कुछ देर बाद एचआर मैनेजर ने उसे बुलाया और कहा कि तुम्हें नौकरी से निकाल दिया गया है।
इससे पूर्व पीड़ित होस्टेस ने लिखा कि सीईओ की हरकतों के बारे में हाउस कीपिंग की एक युवती को बताया। इस पर युवती ने पीड़िता को सीईओ के पॉवरफुल होने की जानकारी देते हुए खामोश रहने को कहा।
पुलिस की एक टीम ने होटल पहुंचकर उक्त युवती सहित अन्य लोगों से पीड़िता के आरोपों के बारे में जानकारी ली है।होस्टेस ने अपने और सीईओ के बीच व्हाट्सएप पर हुई चैट के जो रिकॉर्ड सौंपे हैं उसके मुताबिक, सीईओ बार-बार कुछ मैसेज डिलीट करने की बात रहा था।
चैटिंग के दौरान उसने कई बार होस्टेस से पूछा, ‘तुमने वो मैसेज डिलीट कर दिए कि नहीं?’ पीड़िता ने जवाब हां में दिया। सीईओ दिन में कई बार पीड़िता का हालचाल लेता था।
देर रात और अलसुबह वह पीड़िता से चैट करने की कोशिश करता था। सीईओ से परेशान पीड़िता ने उसे कम रिस्पांस दिया। सीईओ ने 30 अप्रैल की शाम 6.07 बजे लिखा, ‘तुम बहुत प्यारी हो।’
इसी दिन 6.11 बजे उसने लिखा, ‘ओके लव यू।’ इस पर पीड़िता का जवाब आया, ‘व्हाट सर।’ सीईओ ने लिखा, ‘आई सेड यू आर नाइस ओके।’
सीईओ ने पीड़िता से चैटिंग के दौरान कई बार मैसेज डिलीट करने की बात भी कही। आखिर कौन से ऐसे मैसेज थे जिसे सीईओ किसी और की नजर में नहीं पड़ने देना चाहता था।
उसने एक बार यह भी लिखा कि, ‘मैसेज डिलीट कर देना मम्मी क्या कहेंगी।’ पीड़िता ने जवाब दिया, ‘कोई बात नहीं आप मेरे गार्जियन हैं।’ इस पर सीईओ ने लिखा, ‘फिर भी क्या जरूरत है मम्मी को दिखाने की।
एसओ गीता द्विवेदी से पीड़ित होस्टेस और उसके परिवारीजन काफी आहत हैं। पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार को जब वह माता-पिता के साथ महिला थाना पहुंची तो पुलिस ने सीधे मुंह बात नहीं की।
�
पीड़िता का आरोप है कि एसओ ने उसकी मां से कहा कि, ‘आपकी बेटी चरित्रहीन है।’ बकौल पीड़िता, एसओ ने उसके पिता को जेल भेजने की धमकी देते हुए केस वापस लेने का दबाव बनाया।
�
पीड़िता ने महिला थाना में करीब 15 मिनट तक हुई बातचीत और धमकियों की अपने मोबाइल फोन पर आडियो रिकॉर्डिंग कर ली है। उधर, एसओ ने पीड़िता के आरोपों से इन्कार किया है।
उन्होंने कहा कि पीड़िता को एफआईआर की कॉपी लेने के लिए थाना बुलाया गया था। यहां वह दोबारा एफआईआर दर्ज कराने की मांग करने लगीं। उससे बताया गया कि एक मामले में सिर्फ एक बार ही रिपोर्ट लिखी जाती है।
अगर कोई और बात जोड़नी है तो बयान दर्ज करा दें। जिसे विवेचना में शामिल कर लिया जाएगा। एसओ ने कहा कि पीड़िता इसी बात से नाराज होकर आरोप लगा रही है।
�
पीड़िता का आरोप है कि एसओ ने उसकी मां से कहा कि, ‘आपकी बेटी चरित्रहीन है।’ बकौल पीड़िता, एसओ ने उसके पिता को जेल भेजने की धमकी देते हुए केस वापस लेने का दबाव बनाया।
�
पीड़िता ने महिला थाना में करीब 15 मिनट तक हुई बातचीत और धमकियों की अपने मोबाइल फोन पर आडियो रिकॉर्डिंग कर ली है। उधर, एसओ ने पीड़िता के आरोपों से इन्कार किया है।
उन्होंने कहा कि पीड़िता को एफआईआर की कॉपी लेने के लिए थाना बुलाया गया था। यहां वह दोबारा एफआईआर दर्ज कराने की मांग करने लगीं। उससे बताया गया कि एक मामले में सिर्फ एक बार ही रिपोर्ट लिखी जाती है।
अगर कोई और बात जोड़नी है तो बयान दर्ज करा दें। जिसे विवेचना में शामिल कर लिया जाएगा। एसओ ने कहा कि पीड़िता इसी बात से नाराज होकर आरोप लगा रही है।
पीड़िता ने अपने लिखित बयान में कहा है कि मंगलवार को जब वह महिला थाना पहुंची तो सीईओ ने होटल क्लार्क अवध के कैशियर राणा प्रताप सिंह को भेजा।
पीड़िता का कहना है कि कैशियर ने उसे मुंह बंद रखने के लिए रुपये ऑफर किए, लेकिन उसने मना कर दिया।
पीड़िता व्हाट्सएप चैटिंग के रिकॉर्ड निकलवाने श्रीराम टॉवर पहुंची तो कैशियर वहां भी आ गया। उसने मुंहमांगी रकम की पेशकश की तो पीड़िता ने उसे भगा दिया।
पीड़िता का कहना है कि कैशियर ने उसे मुंह बंद रखने के लिए रुपये ऑफर किए, लेकिन उसने मना कर दिया।
पीड़िता व्हाट्सएप चैटिंग के रिकॉर्ड निकलवाने श्रीराम टॉवर पहुंची तो कैशियर वहां भी आ गया। उसने मुंहमांगी रकम की पेशकश की तो पीड़िता ने उसे भगा दिया।