Girl Gangraped In A Inter College In Uttar Pradesh / कॉलेज में छात्रा से रेप

Swati
0
हंडिया के बरौत इलाके में शनिवार रात हाईवे पर स्थित सेठ गंगाराम जायसवाल इंटर कॉलेज के एक कमरे में एक बीस वर्षीय छात्रा अचेत मिली। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर रेप की आशंका जताई गई है। कॉलेज के चौकीदार मजनू ने मामले की जानकारी स्कूल प्रबंधक और फिर पुलिस को दी।

मरने से पहले छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह भदोही के गोपीगंज की रहने वाली है। वह पुलिस को सिर्फ अपना नाम ही बता पाई थी। साथ ही उसने बताया कि पर्स में उसका मोबाइल है। जो कि तलाशी में पुलिस को नहीं मिला।

छात्रा पसीने से तरबतर थी और उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। उसने गुलाबी रंग की लैगिन और टी शर्ट पहनी हुई थी। उसके पास एक बड़ा सा लाल पर्स था। उसमें एक छोटा सा पर्स था। उसके गले में सोने की चेन और हाथ में अंगूठी थी। एक हाथ में ओम गुदा हुआ था।

छात्रा देखने से किसी अच्छे घर की लग रही थी। आशंका जताई जा रही है कि शाम को छात्रा घर से निकली थी। तभी बदमाशों का शिकार बन गई। बदमाश उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उठा लाए और सूनसान और अंधेरे में स्कूल के कमरे में लाकर उसके साथ दुराचार किया।

छात्रा की हालत बिगड़ी तो वे छोड़कर भाग निकले। पुलिस रेप की बात से इंकार कर रही है। वहीं इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह देव ने बताया कि छात्रा ने कोई नशीला पदार्थ निगला है। जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ी और मौत हो गई।

उसके बैग से भी कुछ दवाएं मिली हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि घरवालों के बारे में पूछने पर छात्रा ने बताया कि पहले डॉक्टर के पास ले चलो। उसके बाद घरवालों के बारे में बताने की बात कही थी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)