Rape with young girl became virgin mother / शादी का झांसा दे प्रेमी करता रहा रेप, युवती बनी कुंवारी मां

Swati
0
प्रेम संबंध के नाम पर 17 साल की युवती को प्रेम जाल में फंसाकर युवक शारीरिक संबंध बनाता रहा और युवती को गर्भवती बनाने के बाद वो भाग निकला। युवती के बच्चा भी पैदा हो गया। यह शर्मनाक वाकया पंजाब के जालंधर के पीरदाद बस्ती का है।

कमिश्नरेट पुलिस ने इस मामले पीरदाद के रहने वाले युवक करण पर रेप का केस दर्ज किया है। युवक की तलाश में पुलिस ने सोमवार को कई जगह छापेमारी की, मगर आरोपी पकड़ा नहीं जा सका।

पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया कि� करीब दो साल पहले उसकी इलाके में रहने वाले करण के साथ दोस्ती हो गई। करण ने उसे शादी का झांसा दिया और उससे रेप करता रहा। जब वह गर्भवती हो गई तो प्रेमी भाग गया।

एडिशनल एसएचओ अवतार� सिंह का कहना है कि कुछ दिन पहले युवती ने एक बच्चे को भी जन्म दे दिया। अब� युवती ने शिकायत दी थी, जिसके बाद केस दर्ज कर लिया।

उध्‍ार बठिंडा में युवक ने पड़ोस में रहने वाली युवती के घर में घुस उससे मारपीट कर दुराचार किया। पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी युवक रमनदीप सिंह पर केस दर्ज कर लिया है।

पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि रात के समय जब वह घर पर अकेली थी तो आरोपी युवक रमनदीप सिंह उसके घर में दाखिल हो गया।

उससे उसे जान से मारने की धमकियां देकर दुराचार किया जब उसने विरोध किया तो उक्त आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)