Post graduate government college sector 11 admission schedule / PGGC-11 में दाखिले का शेड्यूल, करे आवेदन

Swati
0
पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज (पीजीजीसी-11) में ऑनलाइन एडमिशन की शुरुआत हो चुकी है। इस कॉलेज में स्टूडेंट्स की ओवरऑल डेवलपमेंट का ध्यान रखा जाता है। यह कॉलेज अपनी परफार्मैंस के लिए जाना जाता है। कॉलेज में चार हजार स्टूडेंट (छात्र/छात्राएं) को पढ़ाने की व्यवस्था है। 

नए सत्र के लिए बीए, बीकॉम, बीसीए, बीबीए और कई अन्य प्रोफेशनल कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रकिया शुरू हो चुकी है। एडमिशन के लिए 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। इसके बाद 29 जून तक हार्ड कॉपी जमा कराई जा सकती है। वहीं बीए के लिए ऑनलाइन एडमिशन 5 जुलाई तक रखी गई थी। इस कॉलेज की स्थापना 1953 में हुई थी।

ब्वॉयज के लिए तीन हॉस्टल
कॉलेज में लड़कों के तीन हॉस्टल हैं। इस सत्र में पहली बार लड़कियों के लिए हॉस्टल बनाए जा रहे हैं।

बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर

कॉलेज में स्वीमिंग पूल और एथलेटिक्स ग्राउंड तैयार किया है। साथ ही जिम्नेजियम हॉल, लाइब्रेरी भी स्टूडेंट्स के लिए है।

ग्रेजुएट कोर्स------------------सीटें
बीए-------------------------600
बीएससी मेडिकल--------------60
बीएससी नॉन मेडिकल---------150
बीसीए-----------------------80
बीबीए-----------------------80
बीएससी कंप्यूटर साइंस--------60
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी-------30
बीएससी बायोटेक्नोलॉजी--------30
बीएससी बायोटेक्नोलॉजी ऑनर्स--30

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स----------------सीटें
एमफिल (फिजिकल एजुकेशन)----10
एमए इंग्लिश---------------------40
एमए हिस्ट्री----------------------40
एमए पंजाबी---------------------60
एमएसी केमिस्ट्री------------------40
एमएससी आईटी------------------40
एमपीइएड-----------------------40 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)