facebook friend raped a girl / फेसबुक पर दोस्त बनाकर छात्रा से किया दुराचार

Swati
0
उत्तराखंड के रुद्रपुर में इंटर की छात्रा से दुराचार का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।

पुलिस के मुताबिक शहर निवासी एक युवती इंटर की छात्रा है। फेसबुक में उसकी एक युवक से दोस्ती हो गई थी। पांच जून को वह ट्यूशन गई थी। इसी बीच युवक ने फोन कर उसे नैनीताल रोड स्थित आवासीय कॉलोनी ओमेक्स बुलाया। युवक ने कहा कि उसे लेने उसका दिनेशपुर निवासी दोस्त आएगा।

इसके कुछ देर बाद दिनेशपुर निवासी युवक उसे अपनी डस्टर कार से नैनीताल रोड स्थित आवासीय कॉलोनी में ले आया। जहां वह उसे एक घर में ले गया। वहां पर उसका फेसबुक पर बना दोस्त नहीं था, लेकिन तीन पानी निवासी एक और युवक मौजूद था।

आरोप है कि इस दौरान दोनों युवकों ने उससे जबरन दुराचार किया। यही नहीं शाम होते ही वे लोग उसे कार में बैठाकर दिनेशपुर ले गए। वहां पर भी उससे दुराचार किया गया। बाद में आरोपियों ने उसे नैनीताल रोड पर उतार दिया। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामले की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)