young girl sold to father of two children in 80 thousand / युवती को 80 हजार में दो बच्चों के बाप को बेचा

Swati
0
नौकरी के बहाने असम से युवती को फतेहाबाद लाकर 80 हजार रुपये में दो बच्चों के बाप को बेच दिया गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब युवती की मां अपनी बेटी से मिलने के लिए पहुंची।

पुलिस ने इस मामले में दलाल और खरीददार सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। परुलस ने खरीददार व उसके साथी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में असम के धुबरी जिले की महिला ने बताया कि गुरीफाड़ा का युवक कई महीने पहले उसकी 19 साल की बेटी को नौकरी का झांसा देकर फतेहाबाद ले आया।

महिला ने पुलिस को बताया कि कई माह तक जब उसकी अपनी बेटी से बात नहीं हुई तो उसने फतेहाबाद लाने वाले युवक से उसके बारे में पूछा तो उसने टालमटोल करनी शुरू कर दी।

शक होने पर महिला अपने परिजनों के साथ फतेहाबाद के सदर थाने में थाना प्रभारी बिमला देवी के पास पहुंच गई। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि युवक ने युवती को गांव जांडवाला सोतर निवासी 42 वर्षीय भगवानदास को 80 हजार में बेच दिया।

इस सौदे में आरोपी युवक ने गांव कालीरावण निवासी प्रताप और गांव जांडवाला के ही हवा सिंह पुत्र सुरजाराम की मदद ली थी। युवती को खरीदने वाले भगवानदास की पत्नी की मौत हो चुकी थी और उसके दो बच्चे हैं।

भगवानदास ने खरीदने के बाद युवती को अपनी पत्नी के तौर पर रख लिया। युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों पर मामला दर्ज कर भगवानदास और हवा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)