Gay Couple Came Across That They Are Brother, Both In Trauma / गे कपल को लगा सदमा, जब उन्हें पता चली ये सच्चाई

Swati
0
किसी फिल्मी कहानी की ही तरह लगेगी आपको ली और पॉल की ये उलझन। ली और पॉल दोनों की मुलाकात ऑनलाइन सोशल नेटवर्क के जरिए हुई। 

कुछ दिनों की दोस्ती के बाद ये रिश्ता प्यार में तब्दील हो गया। कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद ली, पॉल को अपने माता-पिता से मिलाने के लिए घर ले गया। तभी इस मुलाकात के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसको सुनकर दोनों के पैरों से जमीन खिसक गई।

ली के परिवार और पॉल के बीच चल रही बातचीत के दौरान ली के परिवार ने कहा कि किस तरह से पॉल की शक्ल ली की मां के पूर्व पति रॉन से मिलती-जुलती है। इससे पहले ली को अपनी मां के पहली शादी के बारे में कोई अंदाजा नहीं था।

ली के मां के सारे राज खोलने के बाद ये बात सामने आई कि पॉल उसके पूर्व पति रॉन का बेटा है। ये जानकर दोनों के होश उड़ गए। 

अपनी इस उलझन को सुलझाने के लिए इस जोड़े ने डीएनए टेस्ट का सहारा लिया और अंत में जो सामने आया वो काफी चौकाने वाला था। ली वास्तव में पॉल का सौतेला भाई था। 

ये सच सामने आने के बाद ली को काफी तकलीफ हुई। उसका कहना था कि ये जानने के वो काफी टूट गया था। 

लेकिन दोनों ने जल्द ही इन सब से उबरकर अपने उस रिश्ते को वही खत्म कर दिया और अब दोनों अच्छे भाईयों की तरह काफी करीब हैं एक दूसरे के और भाई के रिश्ते को बखूबी निभा भी रहे हैं। ली और पॉल सच स्वीकार कर चुकें हैं और काफी खुश भी हैं एक-दूसरे का साथ पाकर।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)