Fire broke out in a shop in dilshad garden delhi, took four life /दुकान से घर तक पहुंची आग ने आगोश में ली 4 जिंदगियां

Ramandeep Kaur
0
दिल्ली के दिलशाद गार्डन में आज सुबह ही एक घर में आग लग गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। बता दें कि दिलशाद गार्डन के जैन मंदिर के पास एम पॉकेट में स्थित एक दुकान में तड़के 5 बजकर 44 मिनट पर आग लगी थी।

जानकारी के अनुसार घायलों को जीटीबी अस्पताल में ले जाया गया जहां एक 8 साल के बच्चे समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई।

जानकारी लगते ही रेवेन्यू ऑ‌फिसर मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही पुलिस व फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

बता दें कि हादसे में मरने वालों में प्रदीप जायसवाल (59) पुत्र स्वर्गीय नंदलाल, राजन (34) पुत्र प्रदीप, अनुजा (33) पत्नी राजन और अंशुल (7) पुत्र राजन हैं।

इस परिवार का घर के ही नीचे एक ड्राई क्लीन की दुकान है। जानकारी के अनुसार आग इसी ड्राई क्लीन के दुकान में लगी थी जो बढ़ते-बढ़ते घर तक पहुंच गई और उसके बाद जो हुआ उसने जायसवाल परिवार में कोहराम मचा दिया है।

घर और दुकान में लगी आग के बाद हुई मौतों के बाद पूरा परिवार सदमे में है। जानकारी मिलते ही 7 फायर ब्रिगेड, 4 कैट टीम, 6 पीसीआर, डीडीएमए शाह क्यूआरवी टीम, क्राइम टीम और सीमापुरी का पीएस स्टाफ मौके पर पहुंचा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)