Premium bus service for Car dropout, reserve a seat / कार छोड़ने वालों को प्रीमियम बस सेवा

Ramandeep Kaur
0
दिल्ली सरकार ने सम-विषम फॉर्मूला की सफलता को देखते हुए कार छोड़ने के लिए प्रीमियम बस देने का फैसला किया है। इसके लिए अच्छी आरामदायक बस खरीदी जाएगी और ऑन डिमांड स्पेशल रूट बनाएगी। किराया अधिक होगा और उसमें पूर्व में सीट आरक्षित करने की सुविधा होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को मेट्रो में 5 गुना किराया भुगतान करने पर प्रीमियम सर्विस दिए जाने की संभावना तलाशने के निर्देश दिए हैं, ताकि मेट्रो की सवारी करने पर सीट मिलना सुनिश्चित हो।

इस पर पूछे गए सवाल पर परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि कोर्ट के कहने से पहले मेट्र्रो को आरामदायक बनाने और अधिक सुविधाएं देने को लेकर सरकार पहले से तैयारी कर रही है।

गोपाल राय ने सम-विषम फॉर्मूला में 15 दिन के ट्रायल के दौरान कार छोड़ने वालों की संभावना को देखते हुए राजधानी में प्रीमियम बस सर्विस की घोषणा की है।

उन्होंने कहा है कि प्रीमियम सर्विस के लिए बसों के अलावा हाईकेपैसिटी बसें भी आएंगी। साथ ही 20-25 सीट वाली फीडर बसें भी आएंगी।

परिवहन मंत्री का कहना है कि जब मनचाहा रूट, ऑनलाइन सीट बुक करने की सुविधा आरामदायक बस में मिलेगी तो लोग अधिक किराया भी देंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)