सम-विषम फॉर्मूले से दौड़ रही दिल्ली की आबोहवा में मंगलवार को भी सुधार नहीं दिखा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की तरफ से जारी वायु प्रदूषण सूचकांक सोमवार की तुलना में खराब रहा। हालांकि, देश का प्रदूषित शहर वाराणसी था। विशेषज्ञ इसकी वजह मौसमी दशाओं को बता रहे हैं।
खास तौर से तापमान में गिरावट व हवा की रफ्तार कम होने से प्रदूषण की चादर दिल्ली से छट नहीं पा रही है। दरअसल, सोमवार को प्रदूषण सूचकांक 429 था। लेकिन मंगलवार को आबोहवा में कोई सुधार नहीं दर्ज किया गया।
इसकी जगह इसमें गिरावट आई और सूचकांक 434 पर पहुंच गया। इसमें पीएम 10 व 2.5 की मात्रा सबसे ज्यादा रही। दिल्ली में सबसे बदतर हालात आनंद विहार के रहे जहां का सूचकांक 489 था। वहीं, फरीदाबाद का सूचकांक 453 दर्ज किया गया।
विशेषज्ञों की मानें तो अगर मौसमी दशाओं में सुधार नहीं होता तो हालात और बदतर हो सकते हैं। सिस्टम फॉर एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग रिसर्च (सफर) का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली की आबोहवा बेहद खराब रहेगी।
बुधवार को पीएम 2.5 व 10 का स्तर 281 व 428 व बृहस्पतिवार को 250 व 405 रहने का अनुमान है। दोनों दिनों में पीएम का स्तर मानक से चार गुना तक ज्यादा रहेगा। हालांकि, मौसमी दशाओं के बिगड़ने से हालत ज्यादा खराब हो सकती है।
खास तौर से तापमान में गिरावट व हवा की रफ्तार कम होने से प्रदूषण की चादर दिल्ली से छट नहीं पा रही है। दरअसल, सोमवार को प्रदूषण सूचकांक 429 था। लेकिन मंगलवार को आबोहवा में कोई सुधार नहीं दर्ज किया गया।
इसकी जगह इसमें गिरावट आई और सूचकांक 434 पर पहुंच गया। इसमें पीएम 10 व 2.5 की मात्रा सबसे ज्यादा रही। दिल्ली में सबसे बदतर हालात आनंद विहार के रहे जहां का सूचकांक 489 था। वहीं, फरीदाबाद का सूचकांक 453 दर्ज किया गया।
दूसरी तरफ मंगलवार को सबसे प्रदूषित शहर वाराणसी रहा। यहां का सूचकांक 461 दर्ज किया गया। इससे थोड़ी बेहतर आबोहवा कानपुर की थी। इस शहर का सूचकांक 455 था। इसके अलावा आगरा, मुजफ्फरपुर व पटना का सूचकांक भी 400 से ऊपर रहा। इन सभी शहरों की आबोहवा फिलहाल खतरनाक स्तर तक खराब है।
विशेषज्ञों की मानें तो अगर मौसमी दशाओं में सुधार नहीं होता तो हालात और बदतर हो सकते हैं। सिस्टम फॉर एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग रिसर्च (सफर) का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली की आबोहवा बेहद खराब रहेगी।
बुधवार को पीएम 2.5 व 10 का स्तर 281 व 428 व बृहस्पतिवार को 250 व 405 रहने का अनुमान है। दोनों दिनों में पीएम का स्तर मानक से चार गुना तक ज्यादा रहेगा। हालांकि, मौसमी दशाओं के बिगड़ने से हालत ज्यादा खराब हो सकती है।