Bigg Boss 9 Winner Prince Narula And Kishwer Merchant /अपने ही अंदाज में मनाया बिग-बॉस विजेता प्रिंस नरूला ने जश्न,

Ramandeep Kaur
0
3 महीने 7 दिन बिग-बॉस में रहने के बाद प्रिंस नरूला को विजेता घोषित किया गया। उन्होंने इसके बाद जमकर जश्न मनाया। तस्वीरों में देखिए 


3 महीने 7 दिन बिग-बॉस में रहने के बाद प्रिंस नरूला को विजेता घोषित किया गया। उन्होंने इसके बाद जमकर जश्न मनाया। तस्वीरों में देखिए फाइनल के बाद की मस्ती।

प्रिंस नरूला ने बिग बॉस 9 की प्रतिभागी रहीं किश्वर को जोरदार किस के बाद अपनी ट्रॉफी भी उनको सौंप दी। इस दौरान दर्शकों ने भी खूब मजा लिया।

प्रिंस नरूला अपनी जीत के बाद जमकर नाचे। उन्होंने 35 लाख रुपये की रकम मिली।

बिग बॉस विजेता प्रिंस नरूला के साथ शो के उपविजेता ऋषभ सिन्हा।


बिग बॉस में अंतिम चार में रही फाइनिलिस्ट मंदाना करीमी के साथ शो के होस्ट सलमान खान।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)